बिहार सरकार के मंत्री विजय चौधरी ने तेजस्वी यादव के 'दरवाजा बंद' वाले बयान पर जवाब दिया है. मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि तेजस्वी यादव के वरिष्ठ विधायक स्वागत के लिए खड़े हैं, ऐसे में यह बयान समझ से बाहर है. उन्होंने कहा कि एनडीए मजबूती से 2025 चुनाव में नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगा. बीपीएससी पेपर लीक मामले पर विजय चौधरी ने कहा कि मुख्य सचिव ने स्पष्ट किया है कि यदि किसी के पास पेपर लीक से संबंधित सबूत हैं तो सरकार कार्रवाई करेगी, लेकिन छात्रों ने कोई सबूत नहीं दिया है. उन्होंने यह भी कहा कि सरकार छात्रों के पक्ष में काम कर रही है और कोई नाइंसाफी नहीं होने दी जाएगी.