पटना, बिहार: कांग्रेस नेता शकील अहमद खान ने बिहार सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार छात्रों को न्याय नहीं दे पा रही है और उनकी आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है. शकील अहमद खान का आरोप है कि विपक्ष इस पर सख्त विरोध करेगा और छात्रों के अधिकारों की रक्षा करेगा. उन्होंने आगे कहा कि हाल ही में पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, जो कि एक दुर्भाग्यपूर्ण कदम है. कांग्रेस नेता ने बिहार सरकार के रवैये को आलोचना करते हुए कहा कि ऐसे प्रयासों से छात्रों के हक को दबाया नहीं जा सकता. शकील अहमद खान ने स्पष्ट किया कि विपक्ष हमेशा छात्रों के साथ खड़ा रहेगा और उनकी आवाज उठाता रहेगा.