दरभंगा में BPSC छात्रों के आंदोलन का असर अब साफ दिखने लगा है. पटना में छात्रों पर लाठीचार्ज के खिलाफ AISA, RYA और युवा राजद कार्यकर्ताओं ने बिहार बंद का समर्थन किया. इस दौरान दरभंगा रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शनकारी छात्रों ने दरभंगा से दिल्ली जाने वाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन को रोक दिया. छात्रों ने रेल पटरी पर उतरकर और ट्रेन के इंजन पर चढ़कर सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की. प्रदर्शनकारियों का कहना था कि सरकार छात्रों की मांगों की अनदेखी कर रही है. इस घटना ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया और यातायात प्रभावित हो गया.