पटना के गर्दनिबाग में 13 दिन से अनशन पर बैठे छात्र सरकार से री-एग्जाम की मांग कर रहे हैं. हाल ही में पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किए जाने के बाद भी छात्र अपने आंदोलन पर डटे हुए हैं. आंदोलन में शामिल लड़कियां भी इस संघर्ष का हिस्सा हैं, लेकिन उनकी सुरक्षा को लेकर चिंता जताई गई है. छात्र भावुक होकर कहते हैं कि क्या यह सही है कि ठंड में सड़क पर सोने को मजबूर किया जाए. लड़कियों ने कहा कि रात में उनकी सुरक्षा के लिए उनके भाई जागते हैं, लेकिन न तो कोई सुरक्षा व्यवस्था है और न ही टॉयलेट जैसी बुनियादी सुविधाएं. छात्र यह सवाल कर रहे हैं कि आखिरकार उनकी समस्याओं को कब सुना जाएगा.