Supaul News: बिहार के सुपौल जिले के मिरचईया नदी पर पुल बनवाने के लिए वहां के लोग सालों से इंतजार कर रहे हैं. लोगों ने विभाग से लेकर विधायक और सांसद तक गुहार लगाया है, लेकिन आज तक इस नदी पर पुल नहीं बन सका है.
Trending Photos
Supaul News: बिहार के सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज प्रखंड के हरिहरपट्टी पंचायत वार्ड नं 14 में मिरचईया नदी पर पुल बनवाने के लिए आसपास के लोग वर्षों से कोशिश में जुटे हैं. लोगों ने विभाग से लेकर विधायक और सांसद तक गुहार लगाया है, लेकिन आज तक इस नदी पर पुल नहीं बन सका है. आलम यह है कि डायवर्सन के सहारे लोग आवाजाही करने को विवश हैं. दरअसल साल 2008 में हुई कोसी की कुसहा त्रासदी में आई बाढ़ से हरिहरपट्टी पंचायत के वार्ड नं 14 स्थित मिरचइया नदी पर बनी पुल ध्वस्त हो गई थी. जिसके बाद साल दर साल लोग किसी तरह चचरी के सहारे नदी पार कर रहे थे. ग्रामीणों ने बताया कि पिछले वर्ष इस नदी पर डायवर्सन बनाया गया है. जिससे फिलहाल आवाजाही हो रही है.
ये भी पढ़ें: Jharkhand Weather: चक्रवाती तूफान फेंगल से कई जिलों में बारिश का अलर्ट, सर्दी में तिब्बती कपड़ों की भारी डिमांड
बारिश के दिनों में लबालब रहता है नदी
ग्रामीणों का आरोप है कि बारिश के दिनों में यह नदी पानी से लबालब रहती है. जबकि इस पथ से हजारों लोगों की आवाजाही होती हैं. बावजूद इसके नदी पर पुल नहीं बनाया गया है. लोगों ने यह भी आरोप लगाया है कि पुल के लिए उन्होंने संबंधित ग्रामीण कार्य विभाग से लेकर सांसद और विधायक को भी कई बार कहा गया, इसके बावजूद इस मामले में किसी ने कोई पहल नहीं की है.
डायवर्सन के सहारे लोग पार करते हैं नदी
लोगों का कहना है कि बारिश के दिनों में जब नदी लबालब रहती है, तो डायवर्सन के सहारे ही लोग नदी पार करते हैं. जिसके चलते हमेशा खतरा बना रहता है. खासकर स्कूल जाने वाले बच्चों के लिए यह काफी खतरा से भरा रहता है. ऐसे में स्थानीय लोगों ने सरकार से इस दिशा में पहल की मांग की है.
ये भी पढ़ें: Bihar Weather: लगातार तापमान में गिरावट, घने कोहरे के साथ ठंड का IMD अलर्ट, हाजीपुर का AQI 300 पार
इधर मिरचईया नदी पर पुल बनावाने को लेकर सवाल पूछे जाने पर ग्रामीण कार्य विभाग त्रिवेणीगंज के कार्यपालक अभियंता कुमार गौरव ने फिलहाल इस इस पर कुछ भी बताने से परहेज किया है.
इनपुट - सुभाष झा
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!