Shahnawaz Hussain News: बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने 17 जनवरी, 2025 दिन शुक्रवार को तेजस्वी यादव, राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा. बीजेपी नेता ने दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी दिल्ली विधानसभा चुनाव जीतेगी.
Trending Photos
Shahnawaz Hussain: बिहार के सुपौल जिला मुख्यालय स्थित बीजेपी नेता सत्येन्द्र सिंह के आवास पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान शाहनवाज हुसैन ने एक सवाल के जवाब में कहा कि राहुल गांधी इसी तरह के बयान देते रहते हैं. लोकसभा में उनकी थोड़ा सीटें बढ़ गई थीं तो कांग्रेसी नशे में चूर हो गए थे, लेकिन महाराष्ट्र और हरियाणा के लोगों ने उनके नशे को तोड़ दिया है. दोनों राज्यों में बीजेपी ने जीत हासिल की. हम दिल्ली विधानसभा चुनाव भी जीतेंगे.
उन्होंने दिल्ली के आम आदमी पार्टी के नेता और पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा कि वह पूरी तरह से एक्सपोज हो गए हैं. अरविंद केजरीवाल पहले भी आम आदमी नहीं थे. वह आयकर विभाग के गजेटेड ऑफिसर थे और पत्नी भी ऑफिसर थीं. वह कुर्ता और मफलर पहन कर खांसते हुए सत्ता में आए. आज पूरी दिल्ली खांस रही है और उनकी खांसी ठीक हो गई.
अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि मकान नही लेंगे, लेकिन बड़ा शीशमहल बनवाया. टॉयलेट शीट पर सोने का पानी चढ़ा था. स्वीमिंग टब और जिम बनवाया. दिल्ली में यमुना का बुरा हाल है. दिल्ली की जनता अब सब कुछ समझ चुकी है. अब साफ है दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी. हरियाणा और महाराष्ट्र के बाद बीजेपी दिल्ली जीतकर हैट्रिक मारेगी और बिहार जीतकर चौका.
अरविंद केजरीवाल ने सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा. इस सवाल के जवाब में शाहनवाज हुसैन ने कहा कि सैफ अली खान के घर में जो चोरी की नीयत से घुसा था, उसने उनपर हमला भी किया ये बहुत दुखद है. जो इसमें शामिल है उसे बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि सैफ अली खान पर हुए हमले पर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के नेता राजनीति ना करें. मामले में जांच कर जरूरी कार्रवाई की जा रही है. मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.
यह भी पढ़ें:बिहार में नया धन कुबेर! इंजीनियर जंग बहादुर सिंह के 4 ठिकानों पर विजिलेंस का छापा
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के एक बयान पर शाहनवाज हुसैन ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा वे मुद्दा विहीन हो गए हैं. नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में एनडीए की सरकार तेजी से विकास कर रही है. केंद्र सरकार ने भी बिहार के विकास के लिए खजाना खोल दिया है. बिहार को जो भी चाहिए, सब मिल रहा है. इससे वे बौखला गए हैं.
इनपुट: आईएएनएस
यह भी पढ़ें:'पलटूराम' शब्द पर अटकी सुनील सिंह की MLC कुर्सी? जानिए कोर्ट में क्या दी गई दलील
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!