Bihar News: सुपौल में निजी फाइनेंस कंपनी के कर्मी को दो अपराधियों ने मारी गोली, लूटे सवा लाख रुपये
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2556547

Bihar News: सुपौल में निजी फाइनेंस कंपनी के कर्मी को दो अपराधियों ने मारी गोली, लूटे सवा लाख रुपये

Supaul Crime: बिहार के सुपौल में देर शाम कलेक्शन कर वापस लौट रहे एक निजी फाइनेंस कर्मी 39 वर्षीय इंद्रजीत कुमार को अपराधियों ने पैर में गोली मारकर दो बाइक सवार अपराधियों ने उनसे करीब सवा लाख रुपए लूट लिए है. 

सुपौल में निजी फाइनेंस कंपनी के कर्मी को दो अपराधियों ने मारी गोली (प्रतीकात्मक तस्वीर)

सुपौलः Supaul News: बिहार के सुपौल जिले के जदिया थाना क्षेत्र के अमानगंज में बाइक पर सवार दो अज्ञात अपराधियों द्वारा एक निजी फाइनेंस कंपनी के कर्मी को गोली मारकर करीब सवा लाख रुपये लूट लेने का मामला सामने आया है. जख्मी फाइनेंस कंपनी के कर्मी अनुमंडलीय अस्पताल त्रिवेणीगंज में भर्ती कराया गया है. इधर घटना को लेकर पुलिस जांच में जुट गई है. 

बताया गया है कि देर शाम कलेक्शन कर वापस लौट रहे फाइनेंस कर्मी 39 वर्षीय इंद्रजीत कुमार को अपराधियों ने पैर में गोली मारकर उनसे करीब सवा लाख रुपए लूट लिए है. बताया गया कि घटना की जानकारी पर पहुंची डायल 112 की पुलिस टीम ने जख्मी फाइनेंस कर्मी को त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल इलाज के लिए लाया. जहां अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने जख्मी फाइनेंस कर्मी का इलाज किया. 

यह भी पढ़ें- Viral Video: सरकारी योजनाओं का लाभ देने के नाम पर मुखिया महिलाओं से करता गंदी करतूत, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

जख्मी फाइनेंस कर्मी इंद्रजीत कुमार मूल रूप से बिहार के मुंगेर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के आदर्श गांव वार्ड 7 के रहने वाले है और सुपौल के पिपरा स्थित भारत माइक्रो फाइनेंस लिमिटेड कंपनी में प्रबंधक के पद पर डेढ़ वर्षों से तैनात है. पीड़ित फाइनेंस कर्मी ने बताया कि चार ग्रुप से लोन की ईएमआई महिलाओं के समूह से वसूल कर देर शाम साढ़े सात बजे के करीब नहर पर बनी सड़क होकर लौट रहे थे कि छातापुर जदिया के बीच जदिया थाना क्षेत्र के अमानगंज में एक बाइक पर सवार दो अज्ञात अपराधियों ने उसके पैर में गोली मार कर वसूली किए गए करीब सवा लाख रुपए लूट लिए हैं. 

अपराधियों ने इस दौरान फाइनेंस कंपनी द्वारा काम करने के लिए दिए गए टैब के साथ-साथ अन्य सामान भी लूट लिए हैं. कहा कि अपराधियों ने बाइक भी छीन लिया, लेकिन थोड़ी देर बाद जब पुनः स्थल पर गए तो अपराधियों ने मेरी बाइक घटनास्थल पर ही छोड़ दिया. अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ.बीएन पासवान ने बताया कि पुलिस कर्मियों द्वारा एक जख्मी फाइनेंस कर्मी को यहां लाया गया, उसे एक गोली पैर में लगी है. फिलहाल खतरे से बाहर है और इलाज किया जा रहा है. इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद जदिया पुलिस द्वारा मामले की गहन जांच शुरू कर दिया गया है. इसके साथ ही पुलिस अग्रतर कार्रवाई कर रही है.
इनपुट- सुभाष चंद्र

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news