Sitamarhi News: सीतामढ़ी सदर अस्पताल में अगस्त 2024 को आई सी यू और पी सी यू का उद्घाटन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया था. अब इस अस्पताल में प्रशासन की उदासीनता के कारण मरीजों को सुविधा नहीं मिल पा रही है.
Trending Photos
सीतामढ़ी: Sitamarhi News: बिहार के सीतामढ़ी में स्वास्थ्य व्यवस्था में लापरवाही के कारण आमजनों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सरकार द्वारा जिले के सदर अस्पताल में मरीजों की सुविधा के लिए लगभग सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा चुकी है, लेकिन अस्पताल प्रशासन की उदासीनता के कारण मरीजों को सुविधा नहीं मिल पा रही है.
सीतामढ़ी सदर अस्पताल में अगस्त 2024 को आई सी यू और पी सी यू का उद्घाटन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया. अत्याधुनिक उपकरणों से लैस इस आई सी यू और पी सी यू का निर्माण तो हो गया, लेकिन इसे अब तक संचालित नहीं किया जा सका है.
यह भी पढ़ें- Buxar News: चौकीदार खुद बना जज, महिला को खंभे से बांधा और दी तालिबानी सजा
अस्पताल प्रशासन की लापरवाही के कारण व्यवस्था उपलब्ध होने के बावजूद मरीजों को इसका लाभ नहीं मिल रहा है. लोग मजबूरन निजी अस्पतालों में इलाज कराने को विवश हैं. आप देख सकते हैं आई सी यू भवन में ताला लटका हुआ है और लगाए गए उपकरण भी धीरे-धीरे खराब होने की स्थिति में आ चुके है. जब जी मीडिया की टीम ने इस मामले पर अस्पताल अधीक्षक से बात की तो इनका जवाब संतोषजनक नहीं रहा और जल्द शुरू कराने का दावा किया गया.
बहरहाल अस्पताल प्रशासन को अपनी गंभीरता दिखाने की जरूरत है, ताकि सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं का लाभ मरीजों को समुचित मिल सके.
इनपुट- त्रिपुरारी शरण, सीतामढ़ी
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!