BPSC Topper Ujjwal Kumar: उज्जवल कुमार ने बताया कि जब मैं 10वीं कक्षा में पढ़ता था तो हमारे कुछ रिश्तेदार कहते थे कि यह लड़का पढ़ने वाला नहीं है. फिर भी हमारे माता-पिता और भाई बहन ने हमारे ऊपर विश्वास रखा.
Trending Photos
BPSC Topper Ujjwal Kumar: बिहार लोक सेवा आयोग की 69वीं संयुक्त परीक्षा का अंतिम परिणाम मंगलवार (26 नवंबर) को घोषित कर दिया गया है. इस बार सीतामढ़ी जिले के उज्ज्वल कुमार उपकार ने पहला स्थान हासिल किया है. वे रायपुर गांव के रहने वाले हैं और उन्होंने अपने गांव से ही 10वीं की परीक्षा पास की है. उनके पिता सुबोध कुमार गांव में ही अपनी कोचिंग चलाते हैं और मां आंगनबाड़ी सेविका हैं. उज्जवल कुमार ने अपनी इस सक्सेस पर पुराने दिनों को याद किया और अपनी सफलता के राज को भी बताया. उज्जवल कुमार ने कहा कि मुझे पता था कि मेरा रिजल्ट आएगा, लेकिन मुझे यह विश्वास नहीं था की रैंक वन आएगा. उन्होंने कहा कि प्रखंड कल्याण पदाधिकारी के रूप में जो मैं कार्य कर रहा था वह सिर्फ एससी-एसटी लोगों तक ही सीमित था. डीएसपी बनकर मैं पूरे समाज की सेवा कर सकूंगा.
उन्होंने कहा कि समाज और पुलिस के बीच जो गैप बन गया है, उसको भरने का कोशिश करूंगा. जो मेरा योगदान होगा समाज के लिए उसे हर संभव प्रयास करके पूरा करूंगा. उन्होंने कहा कि हर किसी के सफल होने की पीछे एक कहानी होती है. उन्होंने बताया कि जब मैं 10वीं कक्षा में पढ़ता था तो हमारे कुछ रिश्तेदार कहते थे कि यह लड़का पढ़ने वाला नहीं है. उनकी मेंटालिटी ही ऐसी थी. मैं पढ़ाई में कमजोर नहीं था. मैंने इंजीनियरिंग के बाद जॉब छोड़ दिया था. जॉब छोड़ने के बाद लोग कहने लगे कि एक जॉब था वह अभी छोड़ दिया. इसके लिए रिश्तेदारों ने हमारे माता-पिता को काफी कुछ सुनाया था. फिर भी हमारे माता-पिता और भाई बहन ने हमारे ऊपर विश्वास रखा. उन लोगों का विश्वास हमारे बहुत काम आया. हमारे दोस्तों का भी बहुत सहयोग रहा.
ये भी पढ़ें- बचपन में ही हुआ पिता का निधन, BPSC में 5वीं रैंक लाकर विनीत आनंद ने मां की मेहनत सफल
उज्जवल कुमार ने बताया कि हमारा एक रूम रेंट था जो बीएससी में क्वालीफाई नहीं कर पाया था, लेकिन हम एक-दूसरे को पूरा सपोर्ट करते रहे. आज उसकी 20वीं रैंक आई है. उज्जवल कुमार ने बीएससी तैयारी करने वाले सभी छात्रों को कहा कि आपकी राह में अगर संघर्ष है तो आपको एक दिन जरुर सफलता मिलेगी. अपने अंदर के आत्मविश्वास बनाए रखें. अपना टाइम वेस्ट करने से अच्छा है कि अपनी स्ट्रेटजी बनाएं. उज्जवल कुमार हिंदी मीडियम से पढ़ाई करके बीएससी के टॉपर बने हैं. उन्होंने कहा कि पिछले 10 साल में हिंदी मीडियम से बीएससी का कोई टॉपर नहीं देखे.
ये भी पढ़ें- BPSC 69वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी, इस लिंक से करें चेक
प्रारंभिक शिक्षा गांव से शुरू हुई 10वीं और 12वीं की पढ़ाई सीतामढ़ी में हुई है. एनाईटी उत्तराखंड से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की. उसके बाद दिल्ली में रहकर के सिविल सेवा की तैयारी की. बिना कोचिंग के तैयारी की. सीतामढ़ी जिले के नैनपुर प्रखंड के रायपुर गांव के रहने वाले हैं. पिताजी टीचर है. मां आंगनबाड़ी सेविका है. मेरी बहन बीएससी शिक्षिका है. भाई ग्रेजुएशन कर रहा है. उज्जवल कुमार तीन भाई बहनों में सबसे बड़े हैं. दूसरे नंबर पर बहन और तीसरे नंबर पर भाई है.
रिपोर्ट- निषेद कुमार
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!