BPSC: डीएम योगेंद्र सिंह के द्वारा एडीएम राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में चार सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया था. जांच कमेटी की रिपोर्ट मिलने के बाद बीपीएससी शिक्षक बहाली प्रक्रिया में अनियमितता को लेकर विभूतिपुर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कृष्णदेव महतो को निलंबित कर दिया है.
Trending Photos
समस्तीपुरः BPSC Teachers: बिहार के समस्तीपुर में एक बार फिर ज़ी मीडिया की खबर का बड़ा असर हुआ है. ज़ी मीडिया ने सबसे पहले बीपीएससी शिक्षक बहाली में फर्जीवाड़े का मामला उजागर किया था. इस खबर को प्रमुखता से दिखाए जाने के बाद तत्कालीन डीएम योगेंद्र सिंह के द्वारा एडीएम राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में चार सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया था.
जांच कमेटी की रिपोर्ट मिलने के बाद बीपीएससी शिक्षक बहाली प्रक्रिया में अनियमितता को लेकर विभूतिपुर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कृष्णदेव महतो को निलंबित किया गया है. शिक्षा विभाग के प्राथमिक शिक्षा निदेशक पंकज कुमार ने समस्तीपुर एडीएम राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित जांच कमिटी की रिपोर्ट के आधार पर की है. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी पर विभागीय कार्रवाई चलाने का भी निर्देश दिया है.
प्राथमिक शिक्षा निदेशालय के द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि समस्तीपुर जिला पदाधिकारी के रिपोर्ट के आधार पर यह कार्रवाई की गई है. विभूतिपुर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कृष्णदेव महतो द्वारा प्रधानाध्यापकों की मिली-भगत से 8 फर्जी बीपीएससी शिक्षकों का योगदान कराये जाने की जांच प्रतिवेदन प्राप्त हुआ है. यह मामला गंभीर प्रवृत्ति का है.
कृष्णदेव महतो पर समस्तीपुर जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा भी कई गंभीर आरोप प्रतिवेदित किये गए हैं. उनके ऊपर लगे आरोपों की प्रकृति की गंभीरता को देखते हुए बिहार सरकारी सेवक (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियमावली 2005 के सुसंगत प्रावधानों के तहत तत्काल प्रभाव से उन्हें निलंबित करते हुए विभागीय कार्रवाई का आदेश जारी किया गया है. निलंबन अवधि में कृष्णदेव महतो का मुख्यालय दरभंगा जिला शिक्षा पदाधिकारी का कार्यालय बनाया गया है. बताते चलें कि तीन महीने बाद ही प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कृष्णदेव महतो सेवानिवृत्त होने वाले थे. उससे पहले ही उन पर निलंबन की कार्रवाई हो गयी.
इनपुट- संजीव नैपुरी
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!