Bihar Weather Today's Update: बिहार में ठंड और कोहरे की चादर ने राज्य में सर्दी के सितम को और अधिक बढ़ा दिया है. आज देश भर में 76 वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है, गणतंत्र दिवस के दिन भी राज्य के लोगों को ठंड से राहत नहीं मिलेगी, राज्य में सर्दी का सितम अभी इसी तरह जारी है. पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों ने राज्य के कई जिलों में कोल्ड डे के साथ घने कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही मौसम विभाग की ओर से कल 27 जनवरी को राज्य के कुछ जिलों में बारिश होने के आसार को भी जताया गया है.
राज्य में तेज सर्द पछुआ हवा बहने से लोगों को ज्यादा ठंड का अहसास होता है और न्यूनतम तापमान में भी गिरावट आती है. मौसम विभाग ने अनुसार, जेट स्ट्रीम पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में सक्रिय है. राज्य में भी इसका असर देखने को मिलेगा, जिससे न्यूनतम तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट हो सकती है.
मौसम विभाग के मुताबिक, 29 जनवरी को राज्य में ठंड का असर और अधिक बढ़ने के आसार है. पटना में आज का अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस होने की संभावना है.
बीते दिन, राज्य का सबसे गर्म जिला बक्सर रहा, यहां का तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के पार रिकॅाड किया गया. वहीं, सबसे ठंडा जिला राज्य का मोतिहारी और पूसा रहा, यहां का न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस के नीचे दर्ज हुआ.
राज्य के अधिकांश जिलों में सुबह और रात के वक्त घना कोहरा छाया रहता है, जिससे विजिबिलिटी काफी कम हो जाती है और राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. घने कोहरे के वजह से वाहन चालकों को बड़े की सावधानी के साथ धीमी गति में वाहनों को चलाना पड़ता है.
राज्य में बढ़ी ठंड ने आम जन-जीवन को अस्त व्यस्त कर दिया है. ठंड में सबसे ज्यादा परेशानी गरीब, मजदूर और किसानों को उठानी पड़ती है, जिन्हें कड़ाके की कंपकपाने वाली ठंड में भी घर से बाहर रोजी-रोटी के लिए काम करने को जाना पड़ता है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़