Advertisement
trendingPhotos/india/bihar-jharkhand/bihar2617349
photoDetails0hindi

रक्सौल वासियों के लिए बहुत ही खुशी का दिन! नई सवारी ट्रेन शुरू, महाकुंभ के लिए ट्रेन रवाना, देखिए तस्वीरें

बिहार से महाकुंभ स्नान करने जाने वाले भक्तों के लिए 25 जनवरी, 2025 दिन शनिवार सबसे खास था. इस दिन दोपहर 3 बजकर 45 मिनट पर प्रयागराज के लिए स्पेशल ट्रेन चली, जिससे 4500 यात्री सीधे प्रयागराज महाकुंभ स्नान के लिए गए.

1/5

बिहार से महाकुंभ स्नान करने जाने वाले भक्तों के लिए 25 जनवरी, 2025 दिन शनिवार सबसे खास था. इस दिन दोपहर 3 बजकर 45 मिनट पर प्रयागराज के लिए स्पेशल ट्रेन चली, जिससे 4500 यात्री सीधे प्रयागराज महाकुंभ स्नान के लिए गए. महाकुंभ 2025 के लिए प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रक्सौल जंक्शन पर उमड़ी थी. बीजेपी सांसद डॉ. संजय जायसवाल ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया. 

 

2/5

वहीं, रक्सौल से जयनगर तक यात्रियों की सुविधा के लिए नई सवारी ट्रेन का परिचालन शुरू हुआ है. यह ट्रेन रक्सौल से रात 7 बजकर 35 मिनट से चलकर जयनगर सुबह 3 बजकर 10 मिनट पर पहुंचेगी. 

3/5

इसकी जनाकारी देते हुए बीजेपी सांसद संजय जायसवाल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. उन्होंने लिखा कि आज रक्सौल वासियों के लिए बहुत ही खुशी का दिन था. आज ही दोपहर 3:45 पर प्रयागराज के लिए स्पेशल ट्रेन चली, जिससे 4500 यात्री सीधे प्रयागराज महाकुंभ स्नान के लिए गए. 

4/5

सांसद संजय जायसवाल ने तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा कि उसके पश्चात कल से चलने वाली रक्सौल सीतामढ़ी दरभंगा जयनगर नियमित ट्रेन का आज उद्घाटन 6:40pm में मैंने हरी झंडी दिखाई. मेरे लोकसभा क्षेत्र के लिए लगातार मेरा प्रयास कुछ नया दिलवाने का सदैव रहता है. इस गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी का मेरे संसदीय क्षेत्र को उपहार है.

5/5

दरअसल, भारतीय रेलवे ने रक्सौल से जयनगर के बीच वाया सीतामढ़ी और दरभंगा नई ट्रेन सेवा शुरू करने का ऐलान किया था. इसके लिए अधिसूचना जारी कर दी गई थी. ये ट्रेन 26 जनवरी, 2025 से नियमित परिचालन में आएगी.