Bihar Assembly Election: तेजस्वी यादव दो सीटों से लड़ सकते हैं चुनाव, तेज प्रताप को भी लेकर ये चर्चा!
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2617310

Bihar Assembly Election: तेजस्वी यादव दो सीटों से लड़ सकते हैं चुनाव, तेज प्रताप को भी लेकर ये चर्चा!

Bihar Assembly Election 2025: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव इस बार दो विधानसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं. जबकि, तेजप्रताप यादव हसनपुर सीट को रोहिणी आर्चाय के लिए छोड़ सकते हैं. वह महुआ अपनी पुरानी सीट पर वापस चुनाव लड़ने आ सकते हैं. 

तेजस्वी यादव और तेज प्रताप (File Photo)

Bihar Assembly Election: बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होगा. सियासी दल अपनी रणनीति बनाने में जुट गए हैं. इस बीच चर्चा हो रही है कि बिहार विधानसभा चुनाव में राजद नेता तेजस्वी यादव 2 सीटों से चुनाव लड़ सकते हैं. वहीं, लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप अपनी पुरानी सीट पर लौट सकते हैं. सियासी हलकों में इस बात अटकलें भी लगाई जा रही है कि रोहिणी आर्चाय को विधानसभा का चुनाव लड़ाया जा सकता है.

ऐसे में बहुत संभव है कि राजद सुप्रीमो लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य को भी चुनाव लड़ाया जाए. अटकलों के मुताबकि, अगर ऐसा होता है तो हसनपुर सीट से रोहिणी, महुआ से तेज प्रताप यादव लड़ सकते हैं. वहीं, अनुमान लगाया जा रहै कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव राघोपुर के अलावा मधुबनी की फुलपरास सीट से चुनाव लड़ सकते हैं.

माना जा रहा है कि तेजस्वी यादव की नजर यादव, मुस्लिम के अलावा अति पिछड़ी जाति के वोट बैंक पर है. मधुबनी की फुलपरास सीट से कर्पूरी ठाकुर विधायक रहे थे. इस सीट पर यादव और अति पिछड़ी जाति का वोट बैंक अधिक है. हालांकि, राजद आज तक यहां से नहीं जीता है. कर्पूरी जयंती के मौके पर तेजस्वी यहां पहुंचे थे. वहीं, मधुबनी की फुलपरास क्षेत्र के नेता मंगनी लाल मंडल को राजद ने तवज्जो देना शुरू किया है.

यह भी पढ़ें:'कुंभ के मेला में हिलवले बाड़ू', महाकुंभ वाली मोनालिसा पर बन गए भोजपुरी गाने

बता दें कि अभी नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव वैशाली के राघोपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं. इस सीट वह दो बार जीत हासिल कर चुके हैं. साल 2015 और 2002 दोनों विधानसभा चुनाव में तेजस्वी यदव इसी सीट से चुनाव जीते हैं. वहीं, तेजप्रताप यादव साल 2015 के विधानसभा चुनाव में महुआ सीट से चुनाव लड़े थे और जीत हासिल की थी. इसके बाद साल 2020 के विधानसभा चुनाव में तेजप्रताप हसनपुर सीट से चुनावी मैदान में उतरे.

यह भी पढ़ें:फॉर्च्यूनर से चले फेकू! आनंद मोहन को देख BIB बिजेंद्र हो गई टेंशन?

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news