Jharkhand Bomb Blast: पिछले दिनों बरहेट में बम विस्फोट कर रेलवे ट्रैक उड़ाने का मामला सामने आया था. जिसमें अब नक्सली एंगल सामने आया है. नक्सली संगठन नेशनल संथाल लाइब्रेशन आर्मी ने इस वारदात की जिम्मेदारी व्हाट्सएप पर भेजे एक लेटर पैड से लिया है. जिसके माध्यम से सरकार के सामने एक मांग पत्र रखा है. जिसे पूरा नहीं होने पर बड़ी कार्यवाही की धमकी दी हैं.
Trending Photos
साहिबगंजः Bomb Blast in Jharkhand: झारखंड के साहिबगंज जिले के बरहेट में बम विस्फोट कर रेलवे ट्रैक को उड़ाने का मामला सामने आया था. इस मामले में पुलिस ने नक्सली एंगल से इनकार किया था. इसके दो दिन बाद नक्सली संगठन नेशनल संथाल लाइब्रेशन आर्मी ने इस वारदात की जिम्मेदारी लेते हुए एक मांग पत्र सोशल मीडिया पर वायरल किया और मांगे पूरी नहीं होने पर चेतावनी भी दी.
दरअसल, 2 अक्टूबर महात्मा गांधी की जयंती वाले दिन यह घटना सामने आई कि बरहेट थाना क्षेत्र के रंगा घुतु टोला का पोल संख्या 40/1 पर बम विस्फोट कर ट्रैक उड़ाने की घटना घटी. विस्फोट इतना जबरदस्त था कि टूटे हुए ट्रैक का टुकड़ा 39/15 पर जाकर गिरा. रात में किसी वक्त इस घटना को अंजाम दिया गया था.
यह भी पढ़ें- इंतजार की घड़ी खत्म... 8 साल में रांची को मिला पहला फ्लाईओवर, बिरसा चौक-धुर्वा गोल चक्कर तक बनेगा फोर लेन स्मार्ट पथ
बता दें कि फरक्का एन टी पी सी और लालमटिया कॉल माइंस के बीच यह ट्रैक बिछाया गया है जो केवल लालमटिया से कोयला लेकर फरक्का तक जाती हैं. जिसे एम जी आर लाइन कहा जाता है. इसके बाद एन टी पी सी के अधिकारी और साहिबगंज एसपी घटनास्थल पर पहुंचे.
एस पी अमित कुमार सिंह ने बताया कि यह एक बड़ी घटना हैं, लेकिन इसमें नक्सली एंगल नहीं हैं. जिसके बाद नक्सली संगठन ने इसकी जिम्मेदारी ली है. हुदुर सोरेन के नाम से जारी इस लेटर में संथाल परगना को अलग राज्य बनाने, एस पी टी एक्ट और पैसा कानून लागू करने, संथाल में एन आर सी लागू करने, घुसपैठियों को चिन्हित कर बाहर निकलने सहित पांच मांग हैं. वहीं पुलिस वायरल लेटर की जांच के बाद ही कुछ बताने की स्थिति में हैं.
इनपुट- पंकज वर्मा
झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी . झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!