Saharsa News: सांसद पप्पू यादव चुनाव जीतने के बाद रविवार को सहरसा पहली बार पहुंचे. पप्पू यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ के कांवर यात्रा को लेकर दिए आदेश की कड़ी निंदा की.
Trending Photos
सहरसा: निर्दलीय चुनाव जीतकर पहली बार सहरसा पहुंचे सांसद पप्पू यादव का उनके समर्थकों ने गर्मजोशी से स्वागत किया. इस मौके पर सांसद पप्पू यादव ने मीडिया से बात करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कांवर यात्रा को लेकर दिए गए आदेश की कड़ी निंदा की.
पप्पू यादव ने कहा कि यह आदेश पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी के बीच बड़े हिंदू सम्राट बनने की लड़ाई का हिस्सा है. उन्होंने बताया कि कांवर यात्रा के दौरान सभी जाति और धर्म के लोग रास्ते में दुकानें खोलकर अपनी रोजी-रोटी कमाते हैं. ऐसे में मुख्यमंत्री का यह हिटलरशाही आदेश संविधान पर चोट पहुंचाता है और प्रधानमंत्री को तुरंत ऐसे मुख्यमंत्री को बर्खास्त करना चाहिए. इसके अलावा पप्पू यादव ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने की मांग पर भी बात की. उन्होंने कहा कि अगर जेडीयू सरकार में विशेष राज्य की मांग होती, तो वे सरकार में शामिल नहीं होते. जेडीयू को बिहार के साढ़े 13 करोड़ जनता की बात सुननी चाहिए थी और अगर विशेष राज्य का दर्जा दिलाने की इच्छा होती, तो मंत्रिमंडल से इस्तीफा देकर इस मांग को जोर-शोर से उठाया.
पप्पू यादव ने आगे कहा कि जब भी राजनीतिक मुद्दों की बात आती है, तो सरकार अपनी दुकान चलाने लगती है. यह सरकार जनता को ठग रही है और विशेष राज्य का दर्जा सिर्फ एक राजनीतिक मुद्दा बनकर रह गया है. पप्पू यादव ने स्पष्ट किया कि बिहार की जनता के हित के लिए विशेष राज्य का दर्जा जरूरी है, लेकिन सरकार इस मुद्दे को सिर्फ राजनीतिक फायदे के लिए इस्तेमाल कर रही है.
ये भी पढ़िए- Vastu Tips: अगर आप भी रहते है किराए के घर में तो हो जाए सावधान, ये गलतियां बनाती है गरीब