CM Nitish Kumar Visit: कड़ी सुरक्षा के बीच CM नीतीश आज आएंगे सहरसा, करेंगे मां भगवती की पूजा
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2438104

CM Nitish Kumar Visit: कड़ी सुरक्षा के बीच CM नीतीश आज आएंगे सहरसा, करेंगे मां भगवती की पूजा

CM Nitish Kumar Visit: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार (20 सितंबर) को सहरसा आएंगे. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है. सीएम के दौरे को देखते हुए जिले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है.

सीएम नीतीश कुमार का सहरसा दौरा (File Photo)

CM Nitish Kumar Visit Saharsa: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 20 सितंबर, 2024 दिन शुक्रवार को सहरसा का दौरा करेंगे. इस दौरान वह कई योजनाओं का शिलान्यास करेंगे. साथ ही सीएम नीतीश कुमार मां भगवती की पूजा अर्चना भी करेंगे. सीएम (CM Nitish Kumar Visit) को दौरे को लेकर जिला प्रशासन से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया है. सहरसा प्रशासन ने मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर तैयारियां पूरी कर ली है.

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, प्रशासन अलर्ट

सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar ) अपने सहरसा दौरै के दौरान वह कहरा प्रखंड अंतर्गत दिवारी स्थान और अमरपुर पंचायत पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही है. जिले के डीएम, एसपी समेत तमाम अधिकारी लगातार कार्यक्रम स्थल का जायजा ले रहे हैं. 

दिवारी स्थान में मां भगवती की पूजा अर्चना करेंगे सीएम

बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुकवार के दिन के 11 बजे हवाई मार्ग से अमरपुर पंचायत पहुचेंगे. वह सबसे पहले दिवारी स्थान में मां भगवती की पूजा अर्चना करेंगे और फिर अमरपुर पंचायत पहुंचकर कई चीजों का जायजा लेंगे. साथ ही कई योजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे. वहीं, सीएम नीतीश प्रशासनिक अधिकारियों (Saharsa) के साथ समीक्षा बैठक भी करेंगे. 

​यह भी पढ़ें:नाव बिजली के खंभे से टकराई...दौड़ पड़ा 11000 करंट, 2 झुलसे, 4 लापता

सभा को भी सम्बोधित करेंगे सीएम नीतीश कुमार

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिवारी स्थान परिसर में सभा को भी सम्बोधित करेंगे. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाकचौबंध कर दी गई है. जगह-जगह बैरिकेडिंग के साथ चप्पे-चप्पे पर पुलिस जवान को लगाया गया है.

इनपुट: विशाल कुमार

यह भी पढ़ें:'मेरे घर से जो पैसा मिला, वो...', NIA की 18 घंटे चली RAID पर बोलीं JDU की पूर्व MLC

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news