Advertisement
trendingPhotos/india/bihar-jharkhand/bihar2585026
photoDetails0hindi

VTR Jungle Safari: जंगल सफारी के दौरान पर्यटकों को दिखा बाघ, वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में सातवें आसमान पर है रोमांच

VTR Jungle Safari:  नए साल के मौके पर बिहार के एकमात्र वाल्मीकि टाइगर रिजर्व (VTR) पर्यटकों से गुलजार है. साल के पहले दिन तो यहां पर्यटकों का जमावड़ा हुआ ही है वहीं साल के दूसरे दिन भी काफी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे है.

1/5

जंगल सफारी के दौरान पर्यटकों ने बाघ को चहलकदमी करते देखा है. साल के दूसरे दिन पर्यटकों को जब बाघ दिखा तो काफी उत्साहित नजर आए.

2/5

वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के मंगूराहा वन क्षेत्र 06 पर्यटकों ने जंगल सफारी के दौरान बाघ का दीदार किया है. बेतिया से गए पर्यटक सुमन सिह,वीणा सिंह, रीमा सिंह, मान्या सिंह अक्षिता सिंह, विराज सिंह ने बाघ को सामने से देखा है.

3/5

वहीं उत्तर प्रदेश से अपने परिवार के साथ आए पर्यटक मुकुल सिंह को तेंदुए का दीदार हुआ है. जो शिकार करने के लिए घात लगाए बैठा था.

4/5

वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में बाघों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. इस समय टाइगर रिजर्व में बाघ की संख्या 55 हो गई है आने वाले पर्यटकों को बाघ और तेंदुए का दीदार हो रहा है.

5/5

जानवरों को सामने से देखने के बाद पर्यटकों में ख़ुशी की लहर है. वन विभाग के अधिकारीयों में भी ख़ुशी की लहर है. आने वाले पर्यटक बाघ तेंदुआ भालू का लगातार दीदार कर रहे हैं.

इनपुट- धनंजय द्विवेदी