Bhojpuri Song: भोजपुरी लोकगायिका कल्पना पटवारी की नई संगीतमय डॉक्यूमेंट्री गंगास्नान जल्दी ही रिलीज होने वाली हैय इसके लिए राजधानी दिल्ली में एक कार्यक्रम रखा गया है.
Trending Photos
पटना: भोजपुरी लोकगायिकी कल्पना पटवारी का नाम अब किसी परिचय का मोहताज नहीं है. उन्होंने अपने सुरीले कंठ से आज तक हजारों गाने गाएं हैं. असम की बारपेटा का एक गांव सरभोग से आने वाली कल्पना सिंगिंग की दुनिया में बहुत आगे निकल चुकी हैं. अब वह लोकगायिकी में आए दिन नए नए प्रयोग कर रही है. उनकी गायकी अब नए दौरान में प्रवेश कर गई है. अपनी गायकी में अब वो परंपरागत रीति-रिवाजों और लोकशैली को खंगालने के अभियान पर निकल गई है. इसी कड़ी में उनकी संगीतमय डॉक्यूमेंट्री गंगास्नान रिलीज होने जा रही है.
कल्पना पटवारी की संगीतमय डॉक्यूमेंट्री "गंगास्नान" में लुईस बैंक्स ने संगीत दिया है और भिखारी ठाकुर ने इसके बोल लिखे हैं इस रविवार यानी 5 जनवरी 2025 को नई दिल्ली के प्रेस क्लब ऑफ इंडिया में दोपहर 3:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक इसे रिलीज़ और प्रदर्शित किया जाएगा. बता दें कि कल्पना को भोजपुरी में उनके नए नए प्रयोगों के लिए जाना जाता है.
कल्पना पटवारी करीब 30 भाषाओं में अब 17-18 हजार गाने गा चुकी हैं. आए दिन वो लोकगायिकी में कुछ नए शोध एवं प्रयोगों करने में लगी रहती हैं. हाल के दिनों में उन्होंने बिहार के लोक कलाकार भिखारी ठाकुर पर बहुत काम किया है. इसके अलावा वो मैथिली भाषा को लेकर भी काम कर रही हैं. कल्पना पटवारी का लक्ष्य भोजपुरी भाषा को अपनी गायन शैली से अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाना है. इसके लिए वो लगातार काम कर रही हैं. कल्पना इन दिनों लोक गायकी में बिहार-यूपी और असम के गीतों पर लगातार काम कर रही हैं. हाल के दिनों में उन्होंने कोक स्टूडियो के साथ मिलकर फ्यूजन के जरिए बिरहा भी गाया था.
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!