Bihar News: सावधान कहीं आपने तो नहीं खरीद ली नकली चायपत्ती! मार्केट में कंपनी के नाम पर बिक रही, सेल्स मैनेजर ने की शिकायत
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2426379

Bihar News: सावधान कहीं आपने तो नहीं खरीद ली नकली चायपत्ती! मार्केट में कंपनी के नाम पर बिक रही, सेल्स मैनेजर ने की शिकायत

Saharsa News: बिहार के सहरसा में कम्पनी के नाम पर नकली रैपर में घटिया चायपत्ती पैकिंग कर मार्केट में कारोबार हो रहा था. कंपनी के रीजनल सेल्स मैनेजर की शिकायत पर पुलिस ने हजारों नकली खाली रैपर बरामद किए है.

 

Bihar News: सावधान कहीं आपने तो नहीं खरीद ली नकली चायपत्ती! मार्केट में कंपनी के नाम पर बिक रही, सेल्स मैनेजर ने की शिकायत

सहरसाः Saharsa News: बिहार के सहरसा में इन दिनों चाय पत्ती कंपनी के नाम पर डुप्लीकेशी कर मार्केट में खपाने का मामला सामने आया है. चाय पत्ती कंपनी के रीजनल सेल्समैन की शिकायत पर सदर थाना की पुलिस ने छापेमारी करते हुए कंपनी के नाम पर डुप्लेकेशी करने वाले एक शख्स को हिरासत में लेते हुए कई बोरियों में बंद हजारों नकली रैपर बरामद किए है. 

दरअसल, सहरसा के सिल्लीगुड़ी से संचालित होने वाले एक कंपनी निधि चायपत्ती के रिजनल सेल्स मैनेजेर की मानें तो मार्केट में इन दिनों निधि कंपनी की चायपत्ती का नकली रैपर बनाकर उसमें घटिया चायपत्ती भरकर मार्केट में बेचा जा रहा था. जिसकी शिकायत मिलने के बाद रीजनल सेल्स मैनेजर ने सदर थाने में इसकी शिकायत की और पुलिस की मदद से हजारों नकली रैपर बरामद किया है. 

यह भी पढ़ें- Aabhar Yatra: दरभंगा में आज तेजस्वी कार्यकर्ताओं के साथ करेंगे बैठक, ज्यादा सीटें जीतने को लेकर करेंगे विचार

आरोप है कि सदर थाना क्षेत्र के सहरसा बस्ती का रहने वाला शम्स तबरेज नामक युवक अपने घर पर निधि कंपनी का नकली रैपर बनवाकर अपने घर पर चाय पत्ती पैकिंग कर मार्केट में खपा रहा था. इधर पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लेकर मामले की छानबीन में जुटी है.

अगर आप चाहते है कि आप कभी नकली चायपत्ती ना खरीद ले तो खरीदते वक्त थोड़ी सावधानी रखने की जरूरत है. ऐसे में सामान खरीदते वक्त ध्यान रखें कि पेकिंग वाला रेपर पतला नहीं मोटा हो. पतला रेपर नकली सामान का होता है. आप असली पैकेट की पहचान कोड से भी कर सकते है. 
इनपुट- विशाल कुमार, सहरसा 

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी। बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news