रामनवमी और सरहुल को लेकर कितना तैयार है रांची? अधिकारियों ने देर रात किया शहर का दौरा
Advertisement

रामनवमी और सरहुल को लेकर कितना तैयार है रांची? अधिकारियों ने देर रात किया शहर का दौरा

Ram Navami 2023: आगामी सरहुल और रामनवमी के मद्देनजर राजधानी रांची में विधि व्यवस्था को और बेहतर करने के लिए जिला प्रशासन पूरी तैयारी से जुटा है.  इस कड़ी में उपायुक्त रांची राहुल कुमार सिन्हा एवं वरीय पुलिस अधीक्षक, रांची किशोर कौशल ने सिरम टोली स्थित सरना स्थल और जुलूस के रूट में देर रात

रामनवमी और सरहुल को लेकर कितना तैयार है रांची? अधिकारियों ने देर रात किया शहर का दौरा

रांची:Ram Navami 2023: आगामी सरहुल और रामनवमी के मद्देनजर राजधानी रांची में विधि व्यवस्था को और बेहतर करने के लिए जिला प्रशासन पूरी तैयारी से जुटा है.  इस कड़ी में उपायुक्त रांची राहुल कुमार सिन्हा एवं वरीय पुलिस अधीक्षक, रांची किशोर कौशल ने सिरम टोली स्थित सरना स्थल और जुलूस के रूट में देर रात व्यवस्था का निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान पुलिस अधीक्षक, नगर एस जैन, पुलिस अधीक्षक, यातायात एचबी ज़माँ, अपर जिला दंडाधिकारी, रांची आरएन आलोक, जिला नजारत उप समाहर्ता केके अग्रवाल उपस्थित थे. इस दौरान उन्होंने कई आदेश भी दिए

देर रात किया शहर का दौरा

उपायुक्त ने इसके अलावा सरना समिति के सदस्यों से बातचीत करते हुए जिला प्रशासन द्वारा व्यवस्था में आवश्यक सहयोग देने की बात कही. उपायुक्त द्वारा केएफसी चौक पर नाली पर टूटे स्लैब को त्योहारों से पहले बदलने का आदेश दिया ताकि शोभायात्रा में शामिल होने वाले लोगों को कोई परेशानी ना हो. इससे पहले रांची में सौहार्दपूर्ण वातावरण में आगामी त्योहारों को मनाने के लिए उपायुक्त अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई.  समाहरणालय ब्लॉक A स्थित उपायुक्त सभागार में आयोजित बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक, अपर जिला दंडाधिकारी (विधि व्यवस्था), शहर के विभिन्न मुहर्रम कमेटी, महावीर मंडल समिति के सदस्य एवं अमन पसंद लोग उपस्थित थे.

मोहर्रम कमेटी एवं महावीर मंडल समिति के साथ बैठक

बैठक के दौरान सौहार्दपूर्ण वातावरण में सरहुल पर्व, रमजान और रामनवमी मनाए जाने को लेकर विचार-विमर्श किया गया. मोहर्रम कमेटी एवं महावीर मंडल समिति के सदस्यों द्वारा बारी -बारी से रामनवमी के दौरान बेहतर विधि व्यवस्था संधारण हेतु पूर्व के अनुभव साझा करते हुए सुझाव दिये गए. मोहर्रम कमेटी के सदस्यों ने बताया कि हमेशा की तरह रांची में रामनवमी के दौरान जुलूस के स्वागत की परंपरा का सौहार्दपूर्ण वातावरण में निर्वहन किया जाएगा. मोहर्रम कमेटी के सदस्यों ने कहा कि पवित्र रमजान के महीने में रामनवमी के जुलूस के दौरान इफ्तार के बाद संवेदनशील स्थानों पर अनावश्यक भीड़ ना हो, इसका पूरा प्रयास किया जाएगा ताकि जुलूस का समय पर और सुगम तरीके से प्रस्थान हो सके. बैठक में समिति के सदस्यों द्वारा जुलूस के रूट में प्रमुख स्थानों पर लाइट की व्यापक व्यवस्था की भी बात कही गई.

इनपुट- अभिषेक भगत

ये भी पढ़ें- Chanakya Niti: पति से हमेशा छुपाकर रखें ये राज, नहीं तो गृहस्थी हो जाएगा बर्बाद

Trending news