IND vs NZ: जहीर खान ने दिया युवा खिलाड़ियों को जीत का मंत्र, बताया-कैसे मिलेगी न्यूजीलैंड में सफलता
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1438067

IND vs NZ: जहीर खान ने दिया युवा खिलाड़ियों को जीत का मंत्र, बताया-कैसे मिलेगी न्यूजीलैंड में सफलता

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज और 2011 में विश्व कप विजेता भारतीय टीम के सदस्य जहीर खान का कहना है कि भारत का न्यूजीलैंड का सफेद गेंद का दौरा युवा तेज गेंदबाजों उमरान मालिक और कुलदीप सेन के लिए एक बड़ा अनुभव होगा.

 (फाइल फोटो)

Ranchi: बाएं हाथ के तेज गेंदबाज और 2011 में विश्व कप विजेता भारतीय टीम के सदस्य जहीर खान का कहना है कि भारत का न्यूजीलैंड का सफेद गेंद का दौरा युवा तेज गेंदबाजों उमरान मालिक और कुलदीप सेन के लिए एक बड़ा अनुभव होगा. जम्मू के तेज गेंदबाज मलिक और मध्य प्रदेश के तेज गेंदबाज सेन ने इंडियन प्रीमियर लीग के 2022 सत्र के दौरान अपनी तेज गति से क्रिकेट विश्व को प्रभावित किया था. 

होगी रोमांचक सीरीज

मलिक ने जून में अपने पदार्पण के बाद से भारत के लिए तीन टी20 खेले हैं और वह टी20 तथा वनडे सीरीज दोनों के लिए भारतीय टीम के सदस्य हैं. सेन को टी20 सीरीज की समाप्ति के बाद वनडे सीरीज में भारत की तरफ से पदार्पण करने का मौका मिल सकता है. जहीर कहा, "यह एक रोमांचक सीरीज होगी. मैं इन पिचों पर उमरान मलिक को परफॉर्म करता देखने के लिए बेताब हूं. यह दौरा उनके और कुलदीप सेन के लिए बड़ा अनुभव साबित होगा. न्यूजीलैंड की पिचें तेज गेंदबाजों को मदद करेंगी और इससे दोनों टीमों के भाग्य में अंतर आएगा." 

ज़हीर खान ने दी युवाओं को सलाह

जहीर इस दौरे के लिए हिंदी कमेंट्री टीम का हिस्सा होंगे. उनके साथ आशीष नेहरा, अजित आगरकर, अजय जडेजा, मोहम्मद कैफ और विवेक राजदान रहेंगे. जहीर ने भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण को सलाह दी कि पहले टी20 के स्थल वेलिंगटन के लिए अपनी रणनीति अच्छी तरह तैयार कर लें जहां हवा तेज चलती है. उन्होंने कहा कि तेज हवा के विपरीत और उसके साथ गेंदबाजी करना आपकी लय को प्रभावित करता है, इसलिए ऐसी परिस्थितियों में गेंदबाजी करने के लिए तैयार रहें.

(इनपुट एजेंसी के साथ)

Trending news