Jharkhand Weather: झारखंड के पलामू में गर्मी ने तोड़ा 46 साल पुराना रिकॉर्ड, 47 डिग्री के पार पहुंचा तापमान, अगले 4-5 दिन रहें सावधान
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2268292

Jharkhand Weather: झारखंड के पलामू में गर्मी ने तोड़ा 46 साल पुराना रिकॉर्ड, 47 डिग्री के पार पहुंचा तापमान, अगले 4-5 दिन रहें सावधान

Jharkhand Weather Update Today 29 May: राजधानी रांची समेत राज्य भर में गर्मी का कहर बरकरार है. राज्य भर में तापमान लगातार चढ़ता दिख रहा है और अब हीट वेव को लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी भी जारी कर दी है.

झारखंड के पलामू में गर्मी ने तोड़ा 46 साल पुराना रिकॉर्ड

रांचीः Jharkhand Weather Update Today 29 May: राजधानी रांची समेत राज्य भर में गर्मी का कहर बरकरार है. राज्य भर में तापमान लगातार चढ़ता दिख रहा है और अब हीट वेव को लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी भी जारी कर दी है. राजधानी रांची में भी पारा 40 डिग्री के पार जा चुका है और अब धूप की तपिश से लोग परेशान है. मौसम विभाग ने अगले 4-5 दिनों तक लोगों को सावधानी बरतने की अपील की है.

मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिनों तक हीट वेव जारी रहेगी और लोगों को सतर्कता बरतने की जरूरत है. वहीं राज्य के कुछ इलाकों में पारा 45 डिग्री के भी पर जा चुका है और अब आने वाले दिनों में हीट वेव की चेतावनी जारी रहेगी. रांची समेत पूरे झारखंड के लोग इन दिनों भीषण गर्मी से काफी परेशान है. गर्मी ने दिन के साथ-साथ रात में भी लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. वहीं मंगलवार को सबसे गर्म जिला पलामू दर्ज किया गया है. जहां तापमान 47 डिग्री के पार पहुंच गया. 

पलामू में आसमान से बरसी आग
पलामू में आसमान से आग बरस रहा है. बीते दिन मंगलवार को पलामू में तापमान ने कई दशकों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. तपती गर्मी, लू और गर्म हवाओं के कारण पलामू के लोग अपने घरों में कैद रहने को मजबूर हैं. मौसम विभाग के कई रिकॉर्ड्स के अनुसार, 6 मई 1978 को पलामू में मई माह का सबसे अधिक तापमान 47.8 डिग्री दर्ज किया गया था. वहीं बीते दिन मंगलवार 28 मई 2024 को तापमान दूसरा सर्वाधिक तापमान दर्ज किया गया है. 

पलामू में तापमान रिकॉर्ड
मौसम विभाग के अधिकारी कृष्णा कुमार ने बताया कि पलामू क्षेत्र में वर्ष 2023 में 26 मई को 45 डिग्री, 2022 में 30 अप्रैल को 46 डिग्री, 2021 में 29 मई को 43.2 डिग्री, 2020 में 26 मई को 44.8 डिग्री, 2019 में 1 जून को 46.7 डिग्री, 2018 में 8 मई को 44.6 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया था.

इनपुट- श्रवण कुमार सोनी/ तनय खंडेलवाल के साथ 

यह भी पढ़ें- Fire In Bihar: बिहार में आग का तांडव, बेगूसराय में 7 वर्षीय बच्ची जिंदा जली, सासाराम में 2 साल की मासूम की अगलगी में मौत, 6 झुलसे

Trending news