Jharkhand News: चोरों की गैंग के पांच अपराधी गिरफ्तार, बंद घरों को बनाते थे निशाना, भारी मात्रा में सोना चांदी के जेवरात बरामद
Advertisement

Jharkhand News: चोरों की गैंग के पांच अपराधी गिरफ्तार, बंद घरों को बनाते थे निशाना, भारी मात्रा में सोना चांदी के जेवरात बरामद

राजधानी रांची पुलिस ने रामगढ़ जिले के रहने वाले पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है जो रांची के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में बंद घरों को निशाना बनाते हुए चोरी की घटना को अंजाम दिया करते थे. 

Jharkhand News: चोरों की गैंग के पांच अपराधी गिरफ्तार, बंद घरों को बनाते थे निशाना, भारी मात्रा में सोना चांदी के जेवरात बरामद

रांची: झारखंड की राजधानी रांची पुलिस ने रामगढ़ जिले के रहने वाले पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है जो रांची के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में बंद घरों को निशाना बनाते हुए चोरी की घटना को अंजाम दिया करते थे. गैंग में शामिल जेवर व्यवसाय ऑटो ड्राइवर मिला कर 5 अपराधी पकड़े गए हैं. रांची के मेसरा ओपी सदर थाना, ततिसिलवे रातु और कांके थाना क्षेत्र में बंद घरों में चोरी हुई थी. जिसके बाद टेक्निकल टीम की मदद से इन अपराधियों के बारे में जानकारी जुटाई गई और सभी को गिरफ्तार किया गया है.

अपराधी थे फरार
रांची के मेसरा ओपी इलाके में पिछले दिनों कई चोरी की घटना को अंजाम देकर अपराधी फरार हो गए थे. जिसके बाद पुलिस ने मामले की तफ्तीश की तो जानकारी मिली की रामगढ़ के सक्रिय गायन के द्वारा बंद घरों की रेकी करते हुए पूरी घटना को अंजाम दिया जाता था. घटना के बाद ऑटो और दूसरी गाड़ियों की मदद से चोरी के सामान को रामगढ़ जिले में ले जाकर रखा जाता था. इस दौरान चोरी के जेवरात को रामगढ़ के ही व्यवसाय को बेच दी जाती थी. 

अपराधियों में ऑटो ड्राइवर और जेवर व्यवसाई भी शामिल
रेकी करने के लिए दिव्यांग युवक का विस्तार अपराधी करते थे. ताकि आसपास के लोगों को किसी भी तरह का शक न हो. मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. जिसमें एक ऑटो ड्राइवर और एक जेवर व्यवसाई भी शामिल है. गिरफ्तार अपराधियों में बच्चू पासी, बबलू गोस्वामी, बधी सिंह पासी, कूमेश महतो और बढ़न साव शामिल है. जिसके पास से भारी मात्रा में सोने चांदी के जेवरात भी बरामद किए गए हैं. गिरफ्तार अपराधियों का पूर्व में अपराधिक इतिहास रहा है.

पुलिस की छापेमारी जारी
राजधानी के आधा दर्जन से अधिक थाना क्षेत्रों में चोरी करने की घटना को अंजाम देने वाले गैंग का पर्दाफाश किया गया है. इसके साथ ही 15 से अधिक कांडों का उद्भेदन भी किया गया जो इन अपराधियों के द्वारा अंजाम दिए गए थे. गिरोह में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.
इनपुट- कामरान जलीली

यह भी पढ़ें- Jharkhand: निकाय चुनाव की अड़चनों को दूर करेगी हेमंत सरकार, उठाया ये बड़ा फैसला

Trending news