kailash Prasad Deo Died: झारखंड हाईकोर्ट के जस्टिस कैलाश प्रसाद देव का निधन
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1882464

kailash Prasad Deo Died: झारखंड हाईकोर्ट के जस्टिस कैलाश प्रसाद देव का निधन

kailash Prasad Deo Died: जस्टिस देव को कई उल्लेखनीय फैसलों के लिए जाना जाता रहा है. पिछले साल उन्होंने झारखंड हाईकोर्ट में पहली बार एक केस की सुनवाई हिंदी में की थी और फैसला भी हिंदी में सुनाया था.

झारखंड हाईकोर्ट के जस्टिस कैलाश प्रसाद देव का निधन

kailash Prasad Deo Died: झारखंड उच्च न्यायालय (Jharkhand High Court) के न्यायाधीश कैलाश प्रसाद देव (Justice Kailash Prasad Deo Passes Away) का शुक्रवार को निधन हो गया. वे बीते कई महीनों से असाध्य बीमारियों से जूझ रहे थे. न्‍यायाधीश देव (kailash Prasad Deo Died) ने रांची के मेडिका अस्पताल में अंतिम सांस ली. उनका (kailash Prasad Deo Died) पार्थिव शरीर उनके आवास पर श्रद्धांजलि हेतु रखा गया है. अपराह्न तीन बजे उनका (Justice Kailash Prasad Deo) पार्थिव शरीर उनके आवास से झारखंड उच्च न्यायालय (Jharkhand High Court) परिसर में लाया जाएगा. अंतिम यात्रा उच्च न्यायालय परिसर (Jharkhand High Court) से चार बजे रांची स्थित मुक्तिधाम के लिए जाएगी.

झारखंड के देवघर जिले के रहने वाले थे कैलाश देव

जस्टिस कैलाश प्रसाद देव (Jharkhand High Court Justice Kailash Prasad Deo) मूल रूप से झारखंड के देवघर जिले के करनीबाग मोहल्ले के रहने वाले थे. उनका (Justice Kailash Prasad Deo) जन्म 1 अगस्त 1967 में हुआ था. दिल्ली में लॉ की डिग्री लेने के बाद इन्होंने (Justice Kailash Prasad Deo) 1996 में देवघर सिविल कोर्ट में प्रैक्टिस प्रांरभ की. इसके बाद वे (Justice Kailash Prasad Deo) पटना हाई कोर्ट चले गए. झारखंड हाई कोर्ट बनने के बाद ये रांची आ गए. वह (Justice Kailash Prasad Deo) सरकार के विभिन्न विभागों और सीबीआई के अधिवक्ता रह चुके थे.

ये भी पढ़ें:प्रेमी के साथ मिलकर छात्रा ने अपहरण की रची कहानी, पुलिस ने खोल दिया काला चिट्ठा

हाईकोर्ट में केस की सुनवाई हिंदी में की थी 

जस्टिस देव (Jharkhand High Court Justice Kailash Prasad Deo) को कई उल्लेखनीय फैसलों के लिए जाना जाता रहा है. पिछले साल उन्होंने (Jharkhand High Court Justice Kailash Prasad Deo) झारखंड हाईकोर्ट में पहली बार एक केस की सुनवाई हिंदी में की थी और फैसला भी हिंदी में सुनाया था.

इनपुट-आईएएनएस

Trending news