रिमिक्स फॉल में पर्यटकों को लूटने वाले पांच लोग गिरफ्तार, आगे की कार्रवाई में जुटी पुलिस
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1559593

रिमिक्स फॉल में पर्यटकों को लूटने वाले पांच लोग गिरफ्तार, आगे की कार्रवाई में जुटी पुलिस

आरोपियों की निशानदेही पर कांड में लूटे गए DSLR कैमरा मोबाईल, पर्स तथा NS पल्सर मोटरसाईकिल को बरामद किया गया है.

रिमिक्स फॉल में पर्यटकों को लूटने वाले पांच लोग गिरफ्तार, आगे की कार्रवाई में जुटी पुलिस

खूंटी : खूंटी के प्रचलित पर्यटन स्थल रिमिक्स फॉल में पर्यटकों के साथ लूटपाट करने वाले पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इन पांच आरोपियों में से दो आरोपी दो नाबालिग हैं जिन्हें विधि निरुद्ध किया गया. गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है जल्द ही गिरोह के अन्य लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

क्या है पूरा मामला
डीएसपी अमित कुमार ने कहा कि 1 फरवरी को संध्या के समय मारंगहादा थाना क्षेत्र के रिमिक्स फॉल से आगे गेट के पास रांची से रिमिक्स फॉल घुमने आए युवक तथा युवतियों से 5 की संख्या में 02 मोटरसाईकिल पर सवार युवकों द्वारा हथियार के बल पर उनका DSLR कैमरा 03 मोबाईल, पर्स तथा उनका पल्सर NS मोटरसाईकिल लुट लिया गया था. लूट के बाद सभी लोग जंगल की ओर भाग गये थे. इस संबंध में मारंगहादा थाना काण्ड स०- 01/23 दिनांक 01.02.2023 धारा-395 भ०द०वि० दर्ज किया गया. घटना की गंभीरता को देखते हुए उदेभदन व गिरफ्तारी हेतु अमित कुमार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी खूंटी के नेतृत्व में एक SIT टीम का गठन किया गया. उक्त टीम द्वारा त्वरित गति से कार्यवाई करते हुए 3 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया और दो विधि विवादित किशोर को निरूद्ध किया गया.

पुलिस ने बरामद किया लूट का सामान
गिरफ्तार अपराधियों ने अपना जुलम स्वीकार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर कांड में लूटे गए DSLR कैमरा मोबाईल, पर्स तथा NS पल्सर मोटरसाईकिल को बरामद किया गया है. जिसमें खूंटी थाना क्षेत्र के शांतिपुर निवासी हरिश चम्पीया उम्र करीब (22 वर्ष) अड़की थाना क्षेत्र के विष्णु स्वांसी उम्र करीब (20 वर्ष), खूंटी कटहलटोली निवासी आशीष लोम्गा (18 वर्ष) के साथ दो निबालिगों को निरूद्ध किया गया है. जिसमें हरिश चम्पीया एवं एक निरूद्ध बालक के उपर पूर्व से भी मुरहू और खूंटी थाना में मोटरसाइकिल लूट में न्यायिक हिरासत में जा चुके हैं.

इस छापामारी दल में डीएसपी अमित कुमार, अंचल निरीक्षक शहिद रजा, मारंगहादा थाना प्रभारी अजय भगत, मारंगहादा थाना के हरि महतो व सुनिल कुमार मेहता अड़की थाना के उत्तम कुमार ,कौशर खां, सुनील कुमार सिंह, सुबास जोजो, डिबर मुंडू, दिनेश डांग, वृकोदर महतो सभी तकनीकी शाखा खूंटी एवं मारंगहादा थाना के अन्य सशस्त्र बल शामिल थे.

रिपोर्टर - ब्रजेश कुमार

ये भी पढ़िए-  जल्द पटना लौटेंगे लालू यादव, 10 फरवरी तक सिंगापुर से हो सकती है उनकी स्वदेश वापसी!

Trending news