Bihar Ka Mausam: बिहार में ठंड का कहर बढ़ते ही जा रहा है. एक तरफ ऐसी संभावना जताई जा रही थी कि मकर संक्राती के बाद मौसम थोड़ा गर्मा होगा.
मौसम विभाग नें राज्य के 30 जिलों में घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग का कहना है कि 24 जनवरी से पहले राज्य के लोगों को ठंड से राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है. विभाग ने 27 जनवरी को बारिश की संभावना जतायी है.
मौसम विभाग ने 23 जनवरी राज्य के 27 जिलों में घना कोहरा को लेकर अलर्ट जारी किया है. साथ ही इन जिलों अन्य जिलों के मुकाबले ज्यादा ठंड पड़ेगी.
मौसम विभाग ने तक राज्य के कई जिलों में अगले दो दिन ठंड और घने कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया है. इसके अन्तर्गत दृश्यता कम होने का कारण लोगों को सावधानी से वाहनों को चलाने की सलाह दी गई है.
अगले 24 घंटे में बिहार के कैमूर, रोहतास, गया नालंदा,नवादा, जहानाबाद और अरवल जिले में न्यूनतम तापमान 10 से 14 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जताई गई है.
मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के कारण पूरे राज्य में घने कोहरे का असर देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है
ट्रेन्डिंग फोटोज़