'कहीं नहीं जा रहे मांझी, मिलकर लड़ेंगे', जदयू का पप्पू यादव पर तगड़ा प्रहार
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2613010

'कहीं नहीं जा रहे मांझी, मिलकर लड़ेंगे', जदयू का पप्पू यादव पर तगड़ा प्रहार

Bihar Assembly Election 2025: मांझी के बयान पर जदयू प्रवक्ता ने कहा कि राजनीतिक दलों की अपेक्षा होती है और इसमें कोई बुराई नहीं है. लेकिन अब झारखंड के परिणाम सामने आ गए. दिल्ली की सीट शेयरिंग हो चुकी है. 5 फरवरी को वोटिंग होगी. मुझे लगता है कि वह गठबंधन के व्यापक के हित में सदैव खड़े रहेंगे. 

राजीव रंजन,प्रवक्ता,जदयू

Bihar Assembly Election: केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी इन दिनों अपने बयानों को लेकर काफी चर्चा में है. उनके बयानों पर जदयू के प्रवक्ता राजीव रंजन ने 22 जनवरी, 2024 बुधवार को कहा कि जीतन राम मांझी बिहार में एनडीए की मजबूती की बात कर रहे हैं. साथ ही साथ बिहार में नीतीश कुमार का कोई विकल्प नहीं है. एक बार फिर नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे और नीतीश कुमार सीएम बनेंगे. दरअसल, जीतन राम मांझी ने झारखंड और दिल्ली में सीट नहीं मिलने को लेकर नाराजगी जाहिर की थी. जीतन राम मांझी ने कहा था कि उन्हें एक भी सीट नहीं दी गई क्या उनका कोई अस्तित्व नहीं है.

बता दें कि जीतन राम मांझी को लेकर कहा जा रहा था कि वह मोदी मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे सकते हैं. हालांकि, इन सब बातों का खंडन करने के लिए जीतन राम मांझी सामने आए और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया. पोस्ट में उन्होंने लिखा कि कुछ वेब पोर्टल और समाचार चैनलों के द्वारा भ्रामक खबर प्रसारित किया गया है कि जीतन राम मांझी कैबिनेट से इस्तीफा देंगे. जबकि मैंने मुंगेर की सभा में हो रही देरी को लेकर कहा था कि आप लोग लेट कर रहें हैं जिसके कारण मेरी फ्लाइट छूट जाएगी और मुझे कैबिनेट छोड़ना पड़ेगा. 

मांझी ने आगे कहा कि वैसे लोगों को मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि मैं मरते दम तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का साथ नहीं छोडूंगा. हम सब अभी देश और बिहार के हित का कार्य कर रहें हैं, तो कुछ मीडिया घराने विपक्ष के इशारे पर हमें बांटने की कोशिश कर रहे हैं. मैं वैसे लोगों को चेतावनी देना चाहता हूं कि वह सचेत हो जाएं, अन्यथा मैं उनके खिलाफ न्यायालय की शरण लूंगा और प्रेस काउंसिल में उनकी शिकायत दर्ज कराऊंगा.

यह भी पढ़ें:जीतन मांझी के प्रेशर पॉलिटिक्स पर नीतीश के मंत्री ने कहा- बातचीत से निकलेगा समाधान

इंडिया ब्लॉक गठबंधन पर सांसद पप्पू यादव के बयान पर जदयू प्रवक्ता ने कहा कि इंडिया गठबंधन नहीं है. तेजस्वी यादव ने कहा था कि लोकसभा चुनाव के लिए यह गठबंधन बना था. इंडिया गठबंधन के अन्य दलों के नेता समय-समय पर यह कहते रहे हैं. इसका औपचारिक विसर्जन किया जाना चाहिए. पप्पू यादव बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना बन रहे हैं.

इनपुट: आईएएनएस

यह भी पढ़ें:Manipur Issue: NDA में करार है दरार नहीं, मणिपुर मामले पर JDU की आई सफाई

झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi  हर पल की जानकारी. झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news