Nalanda Weather Today: नालंदा में ठंड का डबल अटैक देखा जा रहा है. घने कोहरे और सर्द हवाओं ने शहर में कनकनी बढ़ा दी है. कड़ाके की ठंड के बीच शहर में सुरक्षा जांच में नालंदा पुलिस और 112 की टीम सतर्क दिखी.
Trending Photos
Nalanda Weather Today: बिहार में कड़ाके की ठंड ने आम लोगों के जनजीवन को काफी प्रभावित कर दिया है. घने कोहरे और सर्द हवाओं के डबल अटैक से पूरे बिहार राज्य में कनकनी फिर से बढ़ गई है. ठंड के इस प्रकोप के बीच लोगों को सुरक्षा देने और व्यवस्था बनाए रखने के लिए नालंदा में पुलिस प्रशासन सतर्क नजर आ रही है. देर रात जी मीडिया की टीम ने बिहार शरीफ की सड़कों का पड़ताल कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया, पड़ताल के दौरान शहर के सभी प्रमुख चौक-चौराहों पर सुरक्षाकर्मी पूरी तरह से मुस्तैद दिखे. जवान कड़ाके की ठंड के बावजूद अपनी ड्यूटी पर पूरी मुस्तैदी के साथ तैनात थे, ताकि शहर में किसी भी अप्रिय घटना को होने से रोका जा सके.
ये भी पढ़ें: बिहार के किस जिले में होती है सबसे अधिक वर्षा, कहां पड़ती है सबसे ज्यादा ठंड?
घने कोहरे ने घटाई विजिबिलिटी
सर्द मौसम और घना कोहरे के चलते सड़क पर वाहनों की आवाजाही कम देखी गई, जबकि घने कोहरे के कारण दृश्यता बेहद कम हो गई. ऐसे में वाहन चालकों को अत्यधिक सतर्कता बरतने की अपील की गई है. बिहार में कड़ाके की ठंड ने न केवल आम जनजीवन को प्रभावित किया है, बल्कि सुरक्षा कर्मियों और प्रशासन की तैयारियों की परीक्षा भी ली है.
ये भी पढ़ें: क्या है बिहार शब्द का मूल अर्थ, नहीं जानते न? तो यहां जान लें, काम की जानकारी
सतर्क मोड में प्रशासन
जनता की सुरक्षा के लिए प्रशासन का यह सतर्क रवैया सराहनीय है. प्रशासन रात भर घने कोहरे और कनकनी के बीच सड़कों पर गश्त करती है, ताकि हम अपने घरों में चैन की नींद सो सके.
इनपुट - ऋषिकेश कुमार
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!