कटिहार में सीएसपी संचालक से लूट मामले में पुलिस ने दो बदमाशों को किया गिरफ्तार, अन्य की तलाश में जुटी पुलिस
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1242849

कटिहार में सीएसपी संचालक से लूट मामले में पुलिस ने दो बदमाशों को किया गिरफ्तार, अन्य की तलाश में जुटी पुलिस

पूर्णियाः कटिहार में शुक्रवार को दिनदहाड़े सीएसपी संचालक से 10 लाख की लूट करने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने रविवार सुबह गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने दोनों बदमाशों से चार लाख 34 हजार रुपये,मोबाइल, लेपटॉप, देशी कट्टा आदि बरामद किया है.

कटिहार में सीएसपी संचालक से लूट मामले में पुलिस ने दो बदमाशों को किया गिरफ्तार, अन्य की तलाश में जुटी पुलिस

पूर्णियाः कटिहार में शुक्रवार को दिनदहाड़े सीएसपी संचालक से 10 लाख की लूट करने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने रविवार सुबह गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने दोनों बदमाशों से चार लाख 34 हजार रुपये,मोबाइल, लेपटॉप, देशी कट्टा आदि बरामद किया है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दोनों बदमाशों से पूछताछ की जा रही है जल्द ही अन्य बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा.

सीएसपी संचालक से दस लाख नहीं पांच लाख 80 हजार रुपये की हुई थी लूट
कटिहार के एसपी जितेंद्र कुमार का कहना है कि शुक्रवार को सीएसपी संचालक से बदमाशों ने दस लाख नहीं पांच लाख 80 हजार रुपये की लूट की थी. हाांकि पुलिस ने लूट के सारे रुपये बरामद कर लिए है. पुलिस ने दोनों बदमाशों से पूछताछ कर अन्य बदमाशों को पकड़ने में जुट गई है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सीएसपी लूट वाले मामले में सभी बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा.

कब हुई थी वारदात
शुक्रवार को अमदाबाद थाना क्षेत्र के मनिहारी अहमदाबाद सड़क के कट्टा पुल के पास तीन मोटरसाइकिल में सवार छह अपराधियों ने सीएसपी संचालक अखिलेश पर तीन गोली चलाई है, जिसमें एक गोली हाथ में एक पेट में लग गई. जबकि एक गोली शरीर के किसी अन्य हिस्से में छूकर निकल गई.

ये भी पढ़िए- जहांगीरपुर बैसी में 24 घंटे में एक दर्जन घर कोसी नदी में विलीन, ग्रामीणों में दहशत

Trending news