Chhath 2023: रेलवे ने जो स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. वह जोगबनी, फारबिसगंज, अररिया, पूर्णिया से मनिहारी तक चलेगी.
Trending Photos
Chhath 2023: छठ पर्व पर घर जाने वाले के लिए रेलवे ने बड़ी खुशखबरी दी है. ट्रेन में महापर्व छठ पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए जोगबनी से मनिहारी के लिए विशेष ट्रेन चलाने का ऐलान किया गया है. इस स्पेशल ट्रेन को चलाने का मतलब है कि छठ पूजा पर लोग आसानी से अपने घर आस्था का लोक पर्व मनाने अपने घर किसी बिना समस्या के जा सकते हैं, उनको यात्रा में ज्यादा भीड़ नहीं मिलेगी. रेलवे ने जो स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. वह जोगबनी, फारबिसगंज, अररिया, पूर्णिया से मनिहारी तक चलेगी. इन क्षेत्र के लोगअपनी पास वाले रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़कर गंगा स्नान के लिए जा सकते हैं.
यह कटिहार-जोगबनी-कटिहार और कटिहार-मनिहारी-कटिहार एक पैसेंजर ट्रेन है. इस ट्रेन का परिचालन सिर्फ सात दिनों के लिए किया जाएगा. यह कटिहार से मनिहारी के बीच 15 नवंबर से चलेगी. स्पेशल ट्रेन ट्रेन नंबर 07563 कटिहार-जोगबनी शाम 7 बजे कटिहार से चलेगी सभी स्टेशनों पर रुकते हुए 8 बजकर 1 मिनट पर पूर्णिया पहुंचेगी. वहीं, 8 बजकर 58 मिनट पर अररिया. 9 बजकर 31 मिनट फारबिसगंज होते हुए रात के 10 बजे जोगबनी पहुंचेगी.
ये भी पढ़ें: Bihar News: जीतन राम मांझी ने राहुल गांधी को दी चेतावनी, कहा- 'नीतीश से बचकर रहें'
यह स्पेशल ट्रेन वापसी से जोगबनी से 07564 जोगबनी-कटिहार स्पेशल ट्रेन रात 10 बजकर 30 मिनट जोगबनी से चलेगी. जो 10 बजकर 46 मिनट फारबिसगंज पहुंचेगी. 11 बजकर 12 मिनट पर अररिया रेलवे स्टेशन. 12 बजकर 8 मिनट पूर्णिया. फिर रात के 1 बजकर 30 मिनट पर कटिहार रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी. बता दें कि यही ट्रेन 07565 कटिहार-मनिहारी स्पेशल ट्रेन बनकर रात के 2 बजे कटिहार से चलेगी. 2 बजकर 45 मिनट पर मनिहारी पहुंचेगी. यहां से वापसी में 07566 मनिहारी-कटिहार स्पेशल ट्रेन 4 बजे सुबह में मनिहारी से खुलकर 4 बजकर 45 मिनट पर कटिहार रेलवे स्टेशन पहुंचेगी.