JDU on RJD: चुनावी साल है तो सभी दल या गठबंधन अपने प्रतिद्वंद्वी दल या गठबंधन की कमियां गिनाने में जुटे हुए हैं. इसी कड़ी में जेडीयू ने राजद में टूट या फिर लालू प्रसाद यादव की अध्यक्षी को लेकर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है. अमूमन इस तरह के सवाल जेडीयू के लिए तेजस्वी यादव खड़ी करते रहते हैं.
Trending Photos
Bihar Politics: एक तरफ बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल के नेता राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक की तैयारियों में जुटे हुए हैं तो दूसरी ओर, जेडीयू ने इस बैठक को लेकर बड़ी भविष्यवाणी कर दी है. जेडीयू के प्रवक्ता निहोरा यादव का दावा है कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के दौरान या तो लालू प्रसाद यादव को राजद अध्यक्ष पद छोड़ना होगा या फिर राजद में बड़ी टूट होगी. निहोरा यादव का कहना है कि राजद में अंतर्कलह इतना है कि बाप को हटाने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष से राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक बुलवाई गई है.
READ ALSO: तेजस्वी यादव का हाथ अरविंद केजरीवाल के साथ, ऐसे समय में पटना जा रहे राहुल गांधी
निहोरा यादव ने कहा, RJD में दो धाराएं चल रही हैं. लालू प्रसाद यादव के परिवार में एक धारा तेजस्वी यादव की चलती है. निहोरा का दावा है कि तेजस्वी यादव अपने पिता लालू प्रसाद यादव को राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद से हटाना चाहते हैं और राजनीतिक रूप से कैद करना चाहते हैं. दूसरी धारा हैं मीसा भारती और तेज प्रताप यादव. वे अपने पिताजी के पक्ष में खड़े हैं.
निहोरा यादव के दावे पर भाजपा एमएलसी नवल किशोर यादव ने कहा, लालू परिवार में अंतर्कलह है. भाई-बहन में, भाई-भाई में, माता-पिता में, बाप-बेटा में, पार्टी को एक आदमी हड़पना चाहता है तो दूसरा आदमी उसे अपना बनाना चाहता है. ऐसी स्थिति में पार्टी को खत्म हो जाना है या लालू प्रसाद यादव नजरबंद कर दिए जाएंगे.
READ ALSO: 4 महीने में कराओ नगर निकायों के चुनाव, झारखंड हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को दिया आदेश
भाजपा और जेडीयू नेताओं के दावे के विपरीत राजद के प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा, JDU खुद को बचाए. जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष नीतीश कुमार जी को नेता नहीं मानते. उनके केंद्र के मंत्री भी नेता नहीं मानते. ये लोग भाजपा के विचारों से JDU चला रहे हैं. दूसरे को ज्ञान देने से पहले ये लोग अपने घर में झांक लें तो बेहतर होगा.
एजाज अहमद ने कहा, हमारे यहां तो लालू प्रसाद जी के विचार तेजस्वी जी से जुड़े हुए हैं और हम 2025 की तैयारी के लिए पार्टी की मजबूती के लिए राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाए हैं. यह बैठक हर 3 साल में होती है. कार्यकारिणी की बैठक में हम जो फैसला लेंगे, उससे JDU और भाजपा में बेचैनी बढ़ेगी.
READ ALSO: पीनू डॉन को पकड़ने के लिए पुलिस अलर्ट, कोर्ट के बाहर सादे वर्दी में पुलिसवाले तैनात
कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने कहा, RJD की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होना अच्छी बात है. हमारे गठबंधन के साथी हैं. वे जितने मजबूत होंगे, हम सब मजबूत होंगे. राठौड़ ने कहा कि जेडीयू 2020 के चुनाव में हाफ हो गया था और 2025 में साफ हो जाएगा. उसके बाद कोई भी JDU का नाम लेने वाला नहीं रह जाएगा.