पुलिस ने बाइक लॉक के साथ सॉकर लॉक करने की दी नसीहत, चोरों ने चुनौती समझ चुरा ली दरोगा जी की बाइक
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2604063

पुलिस ने बाइक लॉक के साथ सॉकर लॉक करने की दी नसीहत, चोरों ने चुनौती समझ चुरा ली दरोगा जी की बाइक

Motihari News: बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहार में चोरों ने दरोगा की ही बाइक को चोरी कर ली है, उन्होंने 4 दिन पहले लोगों को बाइक लॉक के साथ सॉकर लॉक करने की नसीहत दी थी. ताकि चोरी की घटना पर नकेल कसा जा सके. 

पुलिस ने बाइक लॉक के साथ सॉकर लॉक करने की दी नसीहत, चोरों ने चुनौती समझ चुरा ली दरोगा जी की बाइक

Motihari Crime News: अब तक आप सुनते होंगे कि शहर के विभिन्न जगहों से आए दिन बाइक की चोरी होती है, लेकिन अब तो चोर दरोगा की भी बाइक चोरी कर लेते हैं. बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी के पुलिस कप्तान स्वर्ण प्रभात ने जिले में लगातार हो रही बाइक चोरी की घटना पर नकेल लगाने के लिए चार दिन पहले ही आम लोगों से अपील की थी वे अपनी बाइक में बाइक लॉक के साथ-साथ सॉकर लॉक भी लगाकर रखें, ताकि बाइक चोरी की घटना पर लगाम लग सके, लेकिन पुलिस कप्तान की यह बात चोरों ने दिल पर ले ली और फिर क्या था चोरों ने पुलिस को ही चैलेंज करते हुए दरोगा के बाइक पर हाथ साफ कर दिया. चोरों ने दरोगा की ही बाइक को चोरी कर ली है. चोरों द्वारा सुगौली थाना में पदस्थापित दारोगा विश्वजीत पंडित की मोटरसाइकिल चोरी हो गई है.

ये भी पढ़ें: 'पीछे वाली किस तरह घूर रही आपको', कोमल सिंह की ये तस्वीरें वाकई में नींद उड़ा देंगी

दो दिन पूर्व की घटना 
मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना दो दिन पहले की बताई जा रही है, जब दारोगा विश्वजीत पंडित सामान खरीदने के लिए अपनी मोटरसाइकिल सुगौली थाना चौक के पास खड़ी कर कुछ देर के लिए निकले थे और जब वापस लौटकर आए तो उनकी मोटरसाइकिल वहां नहीं था. दरोगा की मोटरसाइकिल वहां से गायब थी. 

एफआईआर खुद के थाना में दर्ज 
बाइक नहीं मिलने पर दरोगा ने आसपास के लोगों से पूछताछ की पर कुछ पता नहीं चला. अज्ञात चोरों ने मोटरसाइकिल को चोरी कर लिया है. परेशान दरोगा ने अपनी मोटरसाइकिल चोरी की एफआईआर खुद के थाना में दर्ज करवाई है.

ये भी पढ़ें: Bihar News: नित्यानंद की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, जानिए कहां और कैसे

घटना सुरक्षा व्यवस्था पर खड़े करती सवाल 
पुलिस ने घटनास्थल की जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज खंगालने का काम जारी है. वहीं, दारोगा जी की मोटरसाइकिल चोरी होने की घटना लोगों में चर्चा का विषय बन गया है. यह घटना सुगौली क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है. इस संबंध में सुगौली थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने शीघ्र ही बाइक चोरों को पकड़ने की बात कही है. 

इनपुट - पंकज कुमार 

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

Trending news