Kumbh Mela Special Trains: प्रयागराज में 12 साल बाद महाकुंभ का 13 जनवरी से आगाज हो गया है, जिसके लिए देश-विदेश से करोड़ों श्रद्धालु अभी प्रयागराज पहुंचे हुए हैं. अगर आप भी छपरा से प्रयागराज जाने की सोच रहे हैं, तो इन कुंभ स्पेशल ट्रेनों से सफर करना आपके लिए बेस्ट विकल्प हो सकता है. चलिए हम आपको छपरा से चलने वाली कुंभ स्पेशल ट्रेनों के बारे में बताते हैं.
Trending Photos
Kumbh Mela 2025: 13 जनवरी से ही उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ का आगाज हो गया है. 12 साल बाद आयोजित होने वाले इस मेले में देश-विदेश से श्रद्धालु शादी स्नान करने हेतु प्रयागराज पहुंच रहे हैं. 45 दिनों तक चलने वाले इस महाकुंभ का समापन महाशिवरात्रि के दिन 26 फरवरी, 2025 को होना है. महाकुंभ का पहला शाही स्नान पौष पूर्णिमा के दिन 13 जनवरी को बीत चुका है. दूसरा शाही स्नान मौनी अमावस्या के दिन 29 जनवरी को है, तीसरा शाही स्नान बसंत पंचमी के मौके पर 2 फरवरी को होगा, चौथा शाही स्नान माघ पूर्णिमा के दिन 12 फरवरी को होना है और आखिरी शाही स्नान 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के दिन होगा. हिंदू धर्म में कुंभ मेले को अमरत्व का मेला भी कहा जाता है. अन्य राज्यों के तरह बिहार से भी हजारों लोग शाही स्नान करने हेतु प्रयागराज जा रहे हैं. इसके लिए विभिन्न राज्य से कई महाकुंभ स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू हुआ है. चलिए हम आपको छपरा से चलने वाली कुंभ स्पेशल ट्रेनों के टाइम और रूट के बारे में बताते हैं.
ये भी पढ़ें: Bihar News: नित्यानंद की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, जानिए कहां और कैसे
प्रयागराज में हो रहे महाकुंभ को लेकर श्रद्धालुओं के लिए कुंभ स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है. जिसमें- गाड़ी संख्या 05157/05158 छपरा-झूंसी-छपरा कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन, गाड़ी संख्या 05127/05128 छपरा-झूंसी-छपरा कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन और गाड़ी संख्या 05129/05130 छपरा-झूंसी-छपरा कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनें शामिल हैं.
गाड़ी संख्या 05157 छपरा-झूंसी कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन, दोनों ओर से चार ट्रिप के लिए चलाई जा रही है. जिसमें ये 4, 28 और 30 जनवरी के साथ 3 फरवरी, 2025 को छपरा से 12.20 बजे खुलेगी और अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए 20.40 बजे झूंसी पहुंचेगी. इसी तरह गाड़ी संख्या 05158 झूंसी-छपरा कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन, सात ट्रिप के लिए झूंसी से छपरा के लिए चलाई जा रही है. जिसमें ये 15, 26, 28, 29, 30 और 31 जनवरी के साथ 4 फरवरी, 2025 को झूंसी से 06.30 बजे खुलेगी और अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए 14.50 बजे छपरा पहुंचेगी.
05157, छपरा-झूंसी टाइम टेबल
छपरा
12.30
सुरेमनपुर
13.00
सहतवार
13.17
बांसडीह रोड
13.28
बलिया
13.45
फेफना
13.53
चितबड़ा गांव
14.04
करीमुद्दीनपुर
14.16
यूसुफपुर
14.44
गाजीपुर सिटी
15.15
नन्दगंज
15.44
औंड़िहार
16.10
वाराणसी सिटी
17.13
वाराणसी जं.
17.30
बनारस
18.05
माधो सिंह
18.46
ज्ञानपुर रोड
19.05
हंडिया खास
19.33
झूंसी
20.40
गाड़ी संख्या 05127 छपरा-झूंसी कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन को चार ट्रिप के लिए छपरा से झूंसी के बीच चलाया जा रहा है. जिसमें ये 14, 28, 29 और 30 जनवरी, 2025 को छपरा से 23.15 बजे खुलेगी और अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए दूरसे दिन 07.45 बजे झूंसी पहुंचेगी. इसी तरह गाड़ी संख्या गाड़ी संख्या 05128 झूंसी-छपरा कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन को एक ट्रिप के लिए छपरा से झूंसी तक चलाया जाएगा. जो 27 जनवरी, 2025 को झूंसी से 22.35 बजे खुलेगी और अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए दूरसे दिन 07.30 बजे छपरा पहुंचेगी.
05127, छपरा-झूंसी टाइम टेबल
छपरा
23.15
सुरेमनपुर
23.52
सहतवार
00.15
बांसडीह रोड
00.27
बलिया
00.45
फेफना
00.56
चितबड़ा गांव
01.08
करीमुद्दीनपुर
01.20
यूसुफपुर
01.34
गाजीपुर सिटी
02.00
नन्दगंज
02.18
औंड़िहार
02.50
वाराणसी सिटी
03.40
वाराणसी जं.
04.00
बनारस
04.15
माधो सिंह
05.08
ज्ञानपुर रोड
05.26
हंडिया खास
06.16
झूंसी
07.45
ये भी पढ़ें: पुलिस ने बाइक और सॉकर लॉक करने की दी नसीहत, चोर ने चुनौती समझ चुरा ली दरोगा की बाइक
गाड़ी संख्या 05129 छपरा-झूंसी कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन, 12, 13, 25, 26, 27 और 28 जनवरी के साथ 2, 11 और 25 फरवरी, 2025 को छपरा से 18.30 बजे खुलेगी और अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए दूसरे दिन झूंसी 02.25 बजे पहुंचेगी. इस गाड़ी को 9 ट्रिप के लिए छपरा से झूंसी तक जलाया जाएगा. इसी तरह गाड़ी संख्या 05130 झूंसी-छपरा कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन, झूंसी से छपरा तक 9 ट्रीप के लिए चलाया जा रहा है. जो 13, 14, 15, 29, 30 और 31 जनवरी के साथ 3, 12 और 26 फरवरी, 2025 को झूंसी से 13.30 बजे खुलेगी और अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए दूसरे दिन छपरा 21.30 बजे पहुंचेगी.
05129, छपरा-झूंसी टाइम टेबल
छपरा
18.30
सुरेमनपुर
19.05
सहतवार
19.23
बांसडीह रोड
19.34
बलिया
19.55
फेफना
20.06
चितबड़ा गांव
20.14
करीमुद्दीनपुर
20.26
यूसुफपुर
20.40
गाजीपुर सिटी
21.10
नन्दगंज
21.30
औंड़िहार
21.56
वाराणसी सिटी
22.55
वाराणसी जं.
23.20
बनारस
23.40
माधो सिंह
00.30
ज्ञानपुर रोड
00.50
हंडिया खास
01.22
झूंसी
02.25
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!