Ramgarh News: नीतीश कुमार ने कहा- महिलाओं का सम्मान और उत्थान हमारी सरकार की प्राथमिकता
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2507465

Ramgarh News: नीतीश कुमार ने कहा- महिलाओं का सम्मान और उत्थान हमारी सरकार की प्राथमिकता

Ramgarh Assembly Election: नीतीश कुमार ने महिलाओं के लिए अपनी सरकार द्वारा किए गए कामों को बताया. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने पुलिस में महिलाओं के लिए 35% आरक्षण किया है और बिहार में महिला पुलिसकर्मियों की संख्या सबसे अधिक है.

 

Ramgarh News: नीतीश कुमार ने कहा- महिलाओं का सम्मान और उत्थान हमारी सरकार की प्राथमिकता

रामगढ़: रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव के दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चंडेश में एक चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने महिलाओं के उत्थान के लिए अपनी सरकार द्वारा किए गए कामों की चर्चा की. नीतीश कुमार ने कहा कि उनकी सरकार ने महिलाओं को आरक्षण दिया है और पुलिस में भी महिलाओं की बहाली की है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अगर पुरुष नहीं रहेंगे, तो महिलाएं भी खत्म हो जाएंगी, इसलिए महिलाओं का सम्मान करना बहुत जरूरी है.

मुख्यमंत्री ने बताया कि 2005 के बाद से भाजपा और उनकी पार्टी ने मिलकर राज्य में काफी विकास कार्य किए हैं. उन्होंने कहा कि 2005 से पहले लोग शाम को घर से बाहर नहीं निकल पाते थे और सड़कें भी नहीं बनी थीं. फिर 2005 के बाद से भाजपा और उनकी पार्टी ने मिलकर राज्य में कई योजनाएं बनाई और विकास की दिशा में कदम बढ़ाए. हालांकि, कुछ गलतियों के कारण उनकी पार्टी दो बार भाजपा से अलग हुई, लेकिन अब उन्होंने फिर से भाजपा से दूरी बना ली है और भविष्य में कभी भी भाजपा के साथ नहीं जाने का फैसला लिया है.

साथ ही नीतीश कुमार ने महिलाओं के लिए किए गए कामों को भी गिनाया. उन्होंने बताया कि उनकी सरकार ने पुलिस में महिलाओं का 35% आरक्षण किया है और बिहार में महिला पुलिसकर्मियों की संख्या सबसे अधिक है. इसके अलावा उन्होंने 2020 में दिए गए 10 लाख रोजगार के वादे को बढ़ाकर 24 लाख कर दिया है और अगले साल तक यह संख्या 34 लाख हो जाएगी. मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि उनकी सरकार सभी वर्गों के लिए काम कर रही है, चाहे वह मदरसा हो या सरकारी शिक्षक की नौकरी.

नीतीश कुमार ने इस दौरान महिलाओं के सम्मान की अहमियत पर भी जोर दिया और कहा कि महिलाएं समाज की रीढ़ हैं. उनका सम्मान करना हम सब की जिम्मेदारी है.
इनपुट- मुकुल जायसवाल

ये भी पढ़िए  - CM नीतीश का विपक्ष पर वार, बोले- हमारी सरकार सबके हित में काम करती रहेगी

Trending news