Jharkhand Election Result: पीएम ने झारखंड चुनाव में जीत पर हेमंत सोरेन को दी बधाई, कहा- मुझे NDA के हर कार्यकर्ता पर गर्व
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2528129

Jharkhand Election Result: पीएम ने झारखंड चुनाव में जीत पर हेमंत सोरेन को दी बधाई, कहा- मुझे NDA के हर कार्यकर्ता पर गर्व

PM Modi Congratulated Hemant Soren: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड के लोगों को और गठबंधन को बधाई दी. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि मैं झारखंड के लोगों को हमारे प्रति उनके समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं.

PM Modi Congratulated Hemant Soren

Jharkhand Election Result: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड में झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) को मिली जीत पर शनिवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को बधाई दी. प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “मैं झारखंड के लोगों का हमारे प्रति समर्थन के लिए धन्यवाद करना चाहूंगा। हम लोगों के मुद्दों को उठाने और राज्य के लिए काम करने में हमेशा आगे रहेंगे.”

इसके साथ ही उन्होंने एनडीए कार्यकर्ताओं की भी तारीफ की. उन्होंने कहा, “मुझे जमीन पर उनके प्रयासों के लिए प्रत्येक एनडीए कार्यकर्ता पर गर्व है. उन्होंने कड़ी मेहनत की, लोगों के बीच गए और हमारे सुशासन के एजेंडे को विस्तार से बताया.” उन्होंने आगे कहा कि “एनडीए के जन-समर्थक प्रयास सर्वत्र गूंज रहे हैं. मैं विभिन्न उप-चुनावों में एनडीए उम्मीदवारों को आशीर्वाद देने के लिए विभिन्न राज्यों के लोगों को धन्यवाद देता हूं. हम उनके सपनों और आकांक्षाओं को पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.”

यह भी पढ़ें- Jharhand Election Result 2024: झारखंड चुनाव में जीत पर हेमंत सोरेन ने कहा- हम गढ़ने जा रहे हैं ‘अबुआ राज, अबुआ सरकार’ का इतिहास

उधर, झारखंड की जीत पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने भी एक्स पर पोस्ट किया. उन्होंने एक तस्वीर भी साझा की है, जिसमें वह अपने पूरे परिवार के साथ नजर आ रही हैं. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा, “गांडेय समेत झारखंड की जीत के बाद रांची एयरपोर्ट पर परिवार के साथ... यह ऐतिहासिक जीत, झारखंड के जन-जन की जीत है. जय झारखंड.”

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रांची में पत्रकारों से बात करते हुए कहा, “मैं झारखंड की जनता का उनके समर्थन के लिए दिल से धन्यवाद देना चाहूंगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हमें बधाई संदेश भेजा है, जिसके लिए मैं उनका धन्यवाद देना चाहूंगा.” हेमंत सोरेन ने भी अपने एक्स हैंडल पर अपने परिवार की एक तस्वीर साझा की थी, जिसमें उन्होंने अपने परिवार को स्टार कैंपेनर बताया था.
इनपुट- आईएएनएस के साथ

झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news