Bettiah Tussle News: बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के बेतिया से बड़ी खबर सामने आई है, जंहा दो समुदायों के बीच झड़प हो गया, इसमें उनके बीच जमकर पत्थर बाजी हुई है. यह घटना बेतिया के बैरिया थाना अंतर्गत मियापुर पंचायत के मधुरबाना की है. जहां दो समुदाय के बीच आग सेंकने को ले विवाद हुआ, इसी दौरान देखते ही देखते गांव रणभूमि में तब्दील हो गया. दोनों तरफ से जमकर ईंट पत्थर चले, सड़क पर ईंट पत्थर की भरमार है.
सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया है. दो समुदाय के बीच हुई झड़प में पूरा गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है. पुलिस ने दोनों पक्षों से दो-दो लोगों को हिरासत में लिया है.
गांव में शांति बहाली के लिए एसडीपीओ, बीडीओ और सीओ तैनात हैं. गांव में ऐसी स्थिति को देखते हुए मजिस्ट्रेट को भी तैनात कर दिया गया है.
इसके साथ ही गांव में क्यूआरटी टीम को भी उतारा गया है. बेतिया पुलिस ने इस घटना को लेकर प्रेस विज्ञप्ति जारी किया है.
गांव में शांति बहाली कर दी गई है, स्थिति पुलिस के नियंत्रण में है. बेतिया एसपी शौर्य सुमन ने देर रात्रि गांव का भ्रमण किया है. गांव में स्थिति का जायजा लिया.
बता दे कि यह घटना देर रात्रि की है, जब गांव के लोग आग सेंक रहे थे. पुलिस घटना में शामिल अन्य असामाजिक तत्वों की पहचान कर रही है. (इनपुट - धनंजय द्विवेदी)
ट्रेन्डिंग फोटोज़