DM Dinesh Kumar Rai: बेतिया के डीएम दिनेश कुमार राय ने ठंड से परेशान जरूरतमंदों के लिए संवेदनशीलता और जिम्मेदारी का उदाहरण पेश किया. उनके द्वारा रात्रि भ्रमण के दौरान की गई कंबल वितरण की पहल समाज के लिए प्रेरणा बन रही है.
डीएम दिनेश कुमार राय ने कल देर रात शहर के विभिन्न इलाकों का भ्रमण किया. उन्होंने रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और दुर्गाबाग मंदिर जैसे स्थानों पर ठंड से परेशान लोगों को देखा.
डीएम ने अपनी टीम के साथ मिलकर लगभग 200 जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए. उन्होंने खुद अपने हाथों से कंबल ओढ़ाकर सभी को राहत पहुंचाई.
रेलवे स्टेशन के बाहर खड़े दर्जनों रिक्शाचालकों को देखकर डीएम का दिल भर आया. ठंड में यात्री का इंतजार कर रहे इन रिक्शाचालकों को डीएम ने एक-एक कर कंबल ओढ़ाए.
डीएम ने स्टेशन पर सो रहे यात्रियों और भिक्षुकों को भी कंबल ओढ़ाया. उन्होंने इस पहल से हर जरूरतमंद तक मदद पहुंचाने की कोशिश की. साथ ही डीएम ने समाजसेवियों और राजनीतिक नेताओं से अपील की कि वे भी ठंड के मौसम में जरूरतमंदों को गर्म कपड़े और कंबल बांटें.
डीएम ने एसडीएम और नगर आयुक्त को निर्देश दिए कि शहर के चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था की जाए, ताकि ठंड से कोई दुर्घटना न हो.
डीएम ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि जरूरतमंदों को अन्य आवश्यक सामग्री वितरित करने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. शहर के प्रबुद्धजनों और समाजसेवियों ने डीएम की इस पहल की सराहना की और उनकी अपील को अमल में लाने का भरोसा दिया.
डीएम के कंबल बांटने और जरूरतमंदों से सीधे संवाद करने का दृश्य भावुक कर देने वाला था. उनके इस प्रयास ने प्रशासन की संवेदनशीलता को दर्शाया. डीएम दिनेश कुमार राय का यह कदम बेतिया में ठंड से बचाव के लिए एक बड़ी मुहिम की शुरुआत है. समाज और प्रशासन के सहयोग से यह प्रयास और प्रभावी हो सकता है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़