Bihar News : मंत्री संतोष सिंह ने कहा कि एनडीए के सर्वमान्य नेता नीतीश कुमार हैं. उनके नेतृत्व में बिहार ने जो विकास किया है, वह सबके सामने है. पटना में लगा पोस्टर इसी विकास की कहानी बताता है. विकास का मतलब ही नीतीश कुमार हैं.
Trending Photos
कैमूर: कैमूर जिले के कुदरा में आयोजित एक कार्यक्रम में बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री संतोष सिंह ने एनडीए गठबंधन की मजबूती और बिहार के विकास पर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि एनडीए में कोई खटपट नहीं है और बिहार के विकास का मतलब है मुख्यमंत्री नीतीश कुमार.
संतोष सिंह ने लालू यादव पर कसा तंज
मंत्री संतोष सिंह ने कहा कि बिहार के लोगों ने नीतीश कुमार के नेतृत्व में विकास का जो दौर देखा है, वह किसी से छिपा नहीं है. उन्होंने लालू प्रसाद यादव के कार्यकाल की तुलना करते हुए कहा कि बिहार की जनता उस दौर को नहीं भूली है. साथ ही नीतीश कुमार के पहले का बिहार और उनके बाद के बिहार में अंतर साफ देखा जा सकता है. लालू यादव शायद भूल गए हों, लेकिन जनता ने उनके शासन का अनुभव किया है. उनके कार्यकाल में चारा घोटाला, जमीन घोटाला, लाठी और तेल पियावन रैलियां जैसी घटनाएं आज भी लोगों की यादों में ताजा हैं. साथ ही संतोष सिंह ने लालू यादव पर तंज कसते हुए कहा कि उनकी उम्र अब 80 साल के पार हो गई है और उन्हें बेहतर इलाज की जरूरत है. उन्होंने तेजस्वी यादव को सुझाव देते हुए कहा कि वे अपने पिता का सही इलाज कराएं ताकि उनकी अनर्गल बयानबाजी से जनता की भावनाओं को ठेस न पहुंचे.
एनडीए की एकता और नीतीश का नेतृत्व
मंत्री ने एनडीए की एकता पर जोर देते हुए कहा कि हमारे गठबंधन में कोई खटपट नहीं है. नीतीश कुमार जी एनडीए के सर्वमान्य नेता हैं, और उनके नेतृत्व में बिहार ने विकास की नई ऊंचाइयों को छुआ है. उन्होंने यह भी कहा कि जिन लोगों को एनडीए की मजबूती पर संदेह है, वे मुंगेरीलाल के सपने देख रहे हैं. मंत्री संतोष सिंह ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि पटना में लगा पोस्टर नीतीश कुमार के नेतृत्व में हुए विकास की कहानी बयां करता है. उन्होंने कहा कि विकास का मतलब है नीतीश कुमार. जिनके पास बिहार के विकास की समझ है, वे इस सच्चाई को स्वीकार करते हैं.
तेजस्वी यादव को सलाह
संतोष सिंह ने कहा कि तेजस्वी यादव को अपने पिता लालू यादव के बयानों पर ध्यान देना चाहिए और सुनिश्चित करना चाहिए कि उनकी कही गई बातों से बिहार की जनता को कोई ठेस न पहुंचे. उन्होंने लालू यादव के कार्यकाल को याद दिलाते हुए कहा कि उनके शासन में कानून व्यवस्था की स्थिति चिंताजनक थी और शाम 3 बजे के बाद महिलाएं बाहर निकलने से डरती थीं. मंत्री ने अपनी बात समाप्त करते हुए एनडीए गठबंधन की मजबूती और बिहार के विकास में नीतीश कुमार के योगदान की सराहना की.
इनपुट- नरेंद्र जायसवाल
ये भी पढ़िए - शेखपुरा में BPSC शिक्षक की गोली मारकर हत्या, 2 साल पहले वायरल हुआ था आपत्तिजनक Video