'सवाल ही पैदा नहीं होता', चिराग पासवान के जीजा का सुसर को लेकर बड़ा बयान
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2599257

'सवाल ही पैदा नहीं होता', चिराग पासवान के जीजा का सुसर को लेकर बड़ा बयान

MP Arun Bharti: लोजपा रामविलास सांसद अरुण भारती ने कहा कि हां जरूर है कि वह विपक्ष में है तो बोलेंगे, लेकिन उनको सकारात्मक विपक्ष की भूमिका निभानी चाहिए, वैसा इसलिए बोल रहे हैं कि विधानसभा चुनाव में 20 सीटों पर ना सिमट जाए.

लोजपा रामविलास सांसद अरुण भारती

Arun Bharti on Pashupati Paras: बिहार की सियासत में मकर संक्रांति पर्व पर भोज का कई नेता आयोजन करते हैं. इस बीच चर्चा है कि पशुपति पारस भी भोज का आयोजन कर रहे हैं. प्रदेश में सभी की निगाहें इस पर लगी है कि क्या पशुपति पारस के भोज में चिराग पासवान और उनके पार्टी के नेता शामिल होंगे. इस पर अब चिराग पासवान के जीजा का ने बड़ा बयान दिया है.

दरअसल, जब अरुण भारती से पूछा गया कि पशुपति पारस मकर संक्रांति का बड़ा भोज कर रहे हैं, जिसमें कई लोगों को बुलाया गया है कि आपको निमंत्रण मिला है क्या? इस पर उन्होंने कहा कि सवाल ही पैदा नहीं होता, उन्होंने जब पार्टी परिवार को तोड़ा था तो आपको क्या लगता है. वह हमें निमंत्रण देंगे. हमें कोई निमंत्रण नहीं मिला.

अरुण भारती ने कहा कि बीपीएससी अभ्यार्थियों के मुद्दे पर सरकार को बातचीत करनी चाहिए और हम पूरी तरीके से छात्र के समर्थन में है. प्रशांत किशोर जो अनशन कर रहे हैं वह पूरी तरीके से राजनीति से प्रेरित है.

अरुण भारती ने तेजस्वी यादव की तरफ से यह कहे जाने पर की बिहार में डीके टैक्स चल रहा है. इस पर उन्होंने कहा कि उनको अपने माता-पिता की सरकार में के बारे में जान लेना चाहिए, उस समय कौन टैक्स चल रहा था और कौन सरकार चल रहा था, तब उनको बोलना चाहिए. 

यह भी पढ़ें:'8 साल से भाई से मेरा कोई रिश्ता नहीं', मंत्री रेणु देवी का तेजस्वी यादव पर पलटवार

बिहार में राजनीतिक उथल-पुथल की संभावना पर नीतीश कुमार को ऑफर दिए जाने और उसे पूरे ऑफर पर डिट्टो लगाए जाने पर तेजस्वी यादव के बयान पर उन्होंने कहा कि छोड़िए नीतीश कुमार जी ने कह दिया है. यहां मजबूती से एनडीए की सरकार चल रही है और आगे भी चलेगी. हम लोग आगे भी सरकार बनाएंगे.

रिपोर्ट: शिवम

यह भी पढ़ें:क्या है PESA कानून? जिसको लेकर रघुवर दास ने हेमंत सरकार को घेरा

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news