Nalanda News: नालंदा में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, एक साथ 91 लोगों को किया गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2599458

Nalanda News: नालंदा में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, एक साथ 91 लोगों को किया गिरफ्तार

Nalanda News: बिहार के नालंदा में पुलिस ने बड़ा कार्रवाई करते हुए रविवार की रात 91 लोगों को गिरफ्तार किया है. फिलहाल सभी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

नालंदा में पुलिस की बड़ी कार्रवाई

नालंदा: बिहार के नालंदा में अपराधियों पर पुलिस एक्शन लगातार जारी है. इसी कड़ी में नालंदा पुलिस मे जिले के कई थानों में कार्रवाई करते हुए 91 लोगों को एक साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस के इतने बड़े कार्रवाई से अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है. नालंदा पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ ये एक्शन रविवार की रात में रात में लिया है. वहीं इसके बारे में जानकारी पुलिस ने सोमवार को दी है. इससे पहले भी नालांदा पुलिस अधीक्षक भारत सोनी कई बार जिले की सड़कों पर वाहनों की चेकिंग करते हुए नजर आए हैं.

बताया जा रहा है कि नालंदा एसपी भारत सोनी के निर्देश पर पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर एक साथ इतने लोगों की गिरफ्तारी की है. पुलिस ने जिन 91 लोगों को गिरफ्तार किया है उसमें सबसे ज्यादा 65 आरोपी अवैध शराब मामलों के और 15 फरार आरोपी बताए जा रहे हैं. पुलिस की इस कार्रवाई में सबसे अहम ये रहा कि विभाग ने 111 वारंट का निष्पादन किया है. एसपी भारत सोनी ने भी रविवार की रात कई थाना क्षेत्रों में खुद चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने कई थानों के पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए.

ये भी पढ़ें- Bihar Mysterious Temple: बिहार के इस मंदिर में है अनोखा पंचमुखी शिवलिंग, हर पहर के हिसाब से बदलता है रंग

एसपी भारत सोनी ने बताया कि जिले में अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए डीएसपी, इंस्पेक्टर और कई थानाध्यक्षों के साथ लगातार समीक्षा बैठक की जा रही है. ठंड के दिनों में चोरी की घटनाएं बढ़ने लगती हैं. इस रोकने के लिए सेक्टर पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि सभी पुलिस पदाधिकारी को ये निर्देश दिए गए है कि सभी गंभीर अपराधों का खुलासा समय रहते हुए करें और लंबित केसों की जांच में तेजी लाई जाए. गिरफ्तार 91 लोगों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news