Maha Kumbh Special Trains: प्रयागराज में आज से महाकुंभ की शुरुआत हो गई है, जिसमें शामिल होने के लिए लाखों लोग देश-विदेश से आ रहे हैं. रांची रेलवे स्टेशन पर भी यात्रियों की भीड़ बढ़ती जा रही है. महाकुंभ जाने वाले यात्रियों के लिए रांची रेल मंडल से कुछ स्पेशल ट्रेन चल रही है और कुछ वाया रांची भी चल रही है.
Trending Photos
Maha Kumbh Special Trains: रांची: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आज से महाकुंभ की शुरुआत हो गई है. इसको लेकर देश भर में उत्साह है. जिसमें शामिल होने और शाही स्नान करने के लिए देश-विदेश से लोग प्रयागराज पहुंच रहे हैं. महाकुंभ में शामिल होने के लिए राजधानी रांची से भी हजारों की संख्या में लोग जा रहे हैं. इसलिए रांची रेलवे स्टेशन पर भी यात्रियों की भीड़ बढ़ती जा रही है. महाकुंभ जाने वाले यात्रियों के लिए रांची रेल मंडल से कुछ स्पेशल ट्रेन चल रही है और कुछ वाया रांची भी चल रही है. गाड़ी संख्या 08067 रांची-टूंडला कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन, 19 जनवरी को चलेगी. यह ट्रेन भुवनेश्वर से टूंडला के लिए छह ट्रिप के लिए चल रही है, जो कि रांची के मुरी से गुजरेगी.
ये भी पढ़ें: सस्ते लोन का ऑफर देकर लूट लेते थे ये लोग, पुलिस ने बिछाया जाल, गिरफ्त में आ गए
रांची से गुजरने वाली ट्रेनें
टिटलागढ़ से टूंडला के लिए भी छह ट्रेनें चल रही हैं, जो रांची रेलवे स्टेशन से गुजरेगी. तिरुपति से बनारस के लिए चार स्पेशल ट्रेनें चल रही हैं, जो रांची से होकर गुजरेगी. नरसापुर से बनारस के लिए भी स्पेशल ट्रेनें चल रही हैं, जो रांची से होकर गुजरेगी.
ये भी पढ़ें: Jharkhand Weather Today: आज का दिन किसी तरह बीत जाएगा, लेकिन 14 जनवरी को सावधान रहने की चेतावनी जारी!
महाकुंभ स्पेशल ट्रेन
यह सारी ट्रेनें महाकुंभ के लिए स्पेशल चलाई जा रही है. रांची से स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस, गरीब रथ एक्सप्रेस, संबलपुर जम्मू तवी एक्सप्रेस, दिल्ली रांची राजधानी एक्सप्रेस, रांची एलटीटी एक्सप्रेस, आदि. यह तमाम ट्रेन रांची रेल मंडल से उपलब्ध है, जिससे झारखंड के लोग महाकुंभ तक जा सकते हैं.
इनपुट - तनय खंडेलवाल
झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!