Nitish Kumar: फिसलते-फिसलते रह गई सीएम नीतीश की जुबान, जीविका दीदियों से पूछा- हमलोग कैसे पैदा हुए
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2599595

Nitish Kumar: फिसलते-फिसलते रह गई सीएम नीतीश की जुबान, जीविका दीदियों से पूछा- हमलोग कैसे पैदा हुए

Nitish Kumar: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के दौरान आज समस्तीपुर पहुंचे. जहां उनकी जुबान एक बार फिर फिसलते फिसलते बच गई.

सीएम नीतीश की जुबान

समस्तीपुर: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों प्रगति यात्रा पर हैं. अपनी यात्रा के दौरान वो राज्य के अलग-अलग हिस्सों में जा रहे हैं. इसी कड़ी में वो सोमवार को समस्तीपुर पहुंचे. सीएम नीतीश कुमार ने समस्तीपुर में अपनी यात्रा के दौरान जिल को 937 करोड़ रुपये से अधिक की सौगात दी. इस दौरान उन्होंने 198 योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया. इस मौके पर उन्होंने जीविका दीदियों से बात करते हुए कुछ ऐसा कहना शुरू कर दिया कि वहां मौजदू उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी असहज होने लगे.

सीएम नीतीश ने जीविका दीदियों से बात करते हुए कहा कि महिलाएं अब कितने अच्छे से आगे बढ़ रही हैं. सीएम ने इस दौरान जीविका दिदियों से पूछ दिया कि हम और आप कैसे पैदा हुए? माता न हमलोग को पैदा की है. मां न पैदा की. इन्हीं को तो सब पावर है. इस दौरान सीएम नीतीश के साथ मौजूद सम्राट चौधरी के हाव भाव से ऐसा लग रहा था कि वो असहज हो रहे हैं. जिसके बाद उन्होंने कहा कि चलिए सर.

मुख्यमंत्री ने उजियारपुर प्रखंड के रायपुर ग्राम में जिला इमरजेंसी रिस्पॉन्स फैसिलिटी कम ट्रेनिंग सेंटर और 100 बेड वाले छात्रावास तथा अन्य विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. इसके बाद मुख्यमंत्री ने कल्याणपुर के मुक्तापुर मोइन के जीर्णोद्धार कार्यों को देखा. शेखोपुर गांव में मुख्यमंत्री ने 'जल जीवन हरियाली योजना' के तहत विकसित तालाब का जायजा लिया. इस यात्रा के दौरान उन्होंने कई योजनाओं की घोषणा भी की.

उन्होंने कहा कि मुक्तापुर मोइन को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा तथा समस्तीपुर-दरभंगा पथ पर मुक्तापुर में रेलवे क्रॉसिंग पर आरओबी का भी निर्माण कराया जाएगा. इसके अलावा समस्तीपुर शहर के लिए छोटी बेझाडीह से मुक्तापुर में प्रस्तावित आरओबी तक बाइपास सड़क का निर्माण और गंडक नदी पर मगरदही घाट के पास पुराने जर्जर पुल के स्थान पर आरसीसी पुल का निर्माण होगा. उन्होंने कहा कि सरायरंजन में मेडिकल कॉलेज के लिए बाइपास का निर्माण कराया जाएगा.

मुख्यमंत्री के साथ यात्रा में शामिल बिहार सरकार के मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि राज्य में 18 साल के शासनकाल में बहुत विकास हुआ है, लेकिन अभी भी कुछ कार्य शेष रह गए हैं. उन्होंने कहा, "इस 'प्रगति यात्रा' के माध्यम से शेष कार्यों को पूरा करने का लक्ष्य है। मुख्यमंत्री खुद सुनिश्चित करने के लिए हर जिले में जा रहे हैं कि काम कहां तक हुआ है और बाकी कार्यों की स्थिति क्या है, उसे देख रहे हैं."

ये भी पढ़ें- Nalanda News: नालंदा में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, एक साथ 91 लोगों को किया गिरफ्तार

मंत्री विजय चौधरी ने बताया कि 'प्रगति यात्रा' का उद्देश्य उन इलाकों पर विशेष ध्यान देना है, जहां विकास की रफ्तार धीमी रही है. विकास कार्यों को देखना और उस कार्य को पूरा करना 'प्रगति यात्रा' का उद्देश्य है.

इनपुट- आईएएनएस

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news