Bettiah News: पीनू डॉन को कैसे मिला पिस्टल का लाइसेंस? सिकटा विधायक वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने की जांच की मांग
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2599505

Bettiah News: पीनू डॉन को कैसे मिला पिस्टल का लाइसेंस? सिकटा विधायक वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने की जांच की मांग

Pinu Don News: सिकटा के विधायक ने इस बात को लेकर बेतिया पुलिस प्रशासन पर सवाल उठाया है कि आखिर कैसे एक अपराधी को पिस्टल का लाइसेंस दिया जा सकता है. इसकी जांच होनी चाहिए.  

पीनू डॉन को कैसे मिला पिस्टल का लाइसेंस? विधायक ने की जांच की मांग

Bettiah News: बेतिया से बड़ी खबर है. पीनू डॉन को लेकर एक दिन पहले तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर हमला बोला था और अब सिकटा से भाकपा माले के विधायक वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता सरकार पर हमलावर हैं. विधायक वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने सरकार से पूछा है कि पीनू डॉन को पिस्टल का लाइसेंस कैसे मिला? पिस्टल का लाइसेंस रद्द होना चाहिए. यह जांच का विषय है. विधायक ने कहा, सभी जानते हैं कि पीनू मंत्री रेणु देवी का भाई है. पूरे बिहार में भाजपा जदयू के प्रॉपर्टी डीलर अपराधी छवि के नेताओं को सरकार लगातार हथियारों का लाइसेंस बांट रही है. जिस पिस्टल से पीनू ने अपहरण की घटना को अंजाम दिया है, वो पिस्टल पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन ने कैसे दी है? उन्होंने कहा कि पिस्टल का लाइसेंस रद्द किया जाना चाहिए.

READ ALSO: 'दोगलापन आपके दल की पहचान है...', संजय जायसवाल ने तेजस्वी को रगड़ दिया

दो दिन पहले दिनदहाड़े आरोप है कि पीनू ने महनागनी से शिवपूजन महतो का अपहरण किया था. शिवपूजन महतो को पिस्टल के दम पर अपहरण कर बेतिया स्टेशन रोड स्थित पुष्पांजलि होटल ले जाया गया था. वहां उसकी जमीन लिखाकर उसे छोड़ दिया गया था. 

इस मामले में मुफस्सिल थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू कर दी. बेतिया सदर एसडीपीओ विवेकदीप ने बताया है कि पीनू के दो ठिकानों पर पुलिस ने देर रात छापेमारी की है. इसके लिए एक विशेष टीम बनाई गई. 

इस मामले ने तब और तूल पकड़ लिया, जब विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री से इस बाबत सवाल पूछा कि बिहार में ये कैसा राज है? तेजस्वी यादव ने सरकार से पूछा कि किसका राज चल रहा है बिहार में? मंत्री का भाई दिनदहाड़े अपहरण करता है. राजद कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी हो रही है. 

READ ALSO: '8 साल से भाई से मेरा कोई रिश्ता नहीं', मंत्री रेणु देवी का तेजस्वी यादव पर पलटवार

उन्होंने कहा, ये मंत्री का भाई है. इस पर दर्जनों मामले दर्ज हैं. यह पटना में सचिवालय के पीछे जमीन कब्जाता है. दिनदहाड़े पिस्टल के दम पर अपहरण करता है और जमीन लिखवाता है. तेजस्वी यादव ने इसके लिए मंत्री रेणु देवी से इस्तीफे की मांग की.

रिपोर्ट: धनंजय द्विवेदी

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news