भोजपुरी फिल्म जगत में इस वक्त विवाद का भूकंप आया हुआ है. एक्ट्रेस अर्शिया अर्शी का एक इंटरव्यू चर्चा का विषय बना हुआ है. इस इंटरव्यू में अर्शिया अर्शी ने भोजपुरी पावरस्टार और ट्रेंडिंग स्टार पर गंभीर इल्जाम लगाया है. पवन सिंह और खेसारी लाल यादव पर अर्शिया अर्शी का आरोप है कि दोनों उनको अपनी गर्लफ्रेंड बनाना चाहते थे. अब इस आरोप के बात अर्शिया अर्शी को लोग जानना चाहते हैं कि आखिर कौन हैं ये एक्ट्रेस? इन पवन सिंह और खेसारी लाल यादव के साथ किस फिल्म और गाने में काम किया है.
दरअसल, अर्शिया अर्शी एक एक्ट्रेस हैं, जो भोजपुरी समेत कई फिल्म इंडस्ट्री में काम करती हैं. ये अभिनय के अलावा इंडस्ट्री की सबसे स्टाइलिश अभिनेत्रियों में से एक के रूप में भी जानी जाती हैं. अर्शिया अर्शी एक सोशल मीडिया पर्सनालिटी और अभिनेत्री हैं.
अर्शिया अर्शी अक्सर अपनी लाइफस्टाइल सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं और कई ब्रैंड्स के साथ भी काम कर चुकी हैं. अर्शिया अर्शी कई टीवी शो में नजर आ चुकी हैं. उनकी सबसे मशहूर उपस्थिति 'एमटीवी स्प्लिट्सविला सीजन 12' में थी.
अर्शिया अर्शी ने भोजपुरी में कई फिल्मों में काम किया है. पवन सिंह के फिल्म बॉस में काम किया है. वहीं, खेसारी लाल यादव के साथ नाथुनिया म्यूजिक वीडियो में काम किया है. सबसे अहम बात ये कि पवन सिंह के साथ फिल्म सुपरहिट रही थी. खेसारी लाल यादव के साथ म्यूजिक वीडियो भी सुपरहिट रहा था.
बता दें कि अर्शिया अर्शी ने पवन सिंह और खेसारी लाल यादव को लेकर बहुत बड़ा खुलासा किया है. एक्ट्रेस ने आरोप लगाया कि दोनों उनको अपनी गर्लफ्रेंड बनाना चाहते थे.
ट्रेन्डिंग फोटोज़