HMPV in Bihar: गुजरात, महाराष्ट्र और बेंगलुरु में HMPV वायरस मिलने के बाद बिहार में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है. बिहार के स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलों के डीएम और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कोरोना की तर्ज पर इंतजाम करने के निर्देश जारी किए हैं.
Trending Photos
Bihar Government Issue Alert For HMPV: कोरोना (COVID-19) के बाद चीन में एक और वायरस ने हाहाकार मचा रखा है. इस नए वायरस का नाम है- HMPV. चीन के इस वायरस ने देश में भी दस्तक दे दी है. गुजरात, महाराष्ट्र और बेंगलुरु में HMPV वायरस से संक्रमित मरीज मिलने के बाद बिहार सरकार अलर्ट हो गई है. बिहार में कोरोना की तर्ज पर इस वायरस से भी निपटने के इंतजाम करने के निर्देश दिए गए हैं. केंद्र सरकार से दिशा-निर्देश के बाद बिहार के स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार (6 जनवरी) को सभी जिलों के डीएम, मेडिकल कॉलेज अस्पतालों के प्राचार्य एवं अधीक्षक, सिविल सर्जनों को इस वायरस से बचाव के लिए कोरोना की तर्ज पर ही इंतजाम करने का निर्देश दिया है.
स्वास्थ्य सचिव संजय सिंह ने सभी स्वास्थ्य केंद्रों को फ्लू जैसे रोगों और गंभीर सांस की बीमारी पर नजर रखने को कहा है. इसकी रिपोर्ट रोजाना आईएचआईपी पोर्टल पर भेजनी होगी. उन्होंने कहा कि यह एक श्वसन तंत्र से जुड़ा हुआ वायरस है. इसके संक्रमण से बचने के लिए कोई विशेष एंटी वायरल या वैक्सीन अबतक उपलब्ध नहीं है. इसलिए बचाव ही एकमात्र इलाज है. इसके साथ ही उन्होंने सभी जिला अस्पतालों में कोविड-19 की दवाइयां, किट, वेंटिलेटर, ऑक्सीजन, मास्क वगैरह की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं.
ये भी पढ़ें- बिहार में इस साल आया था सबसे भयानक भूकंप, महज एक झटके में मर गए थे 10 हजार लोग
क्या हैं इस वायरस के लक्षण?
एचएमपीवी के लक्षणों में खांसी, बुखार, नाक बहना, सांस लेने में तकलीफ, और गंभीर मामलों में ब्रोंकाइटिस और निमोनिया शामिल हैं. यह वायरस खांसने, छींकने, संक्रमित व्यक्ति को छूने, या संक्रमित चीजों के संपर्क में आने से फैलता है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, यह वायरस सांस से जुड़ी समस्याएं पैदा करता है. इससे बचाव के लिए खूब पानी पीना, आराम करना, दर्द अथवा श्वसन संबंधी लक्षण को कम करने के लिए निर्धारित दवा लेना एवं गंभीर मामलों में ऑक्सीजन की सहायता देना है.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!