Ramgarh Road Accident: रामगढ़ में भीषण हादसा, ट्रक ने स्कूली बच्चों से भरे ऑटो में मारी टक्कर, तीन मासूमों की दर्दनाक मौत
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2592630

Ramgarh Road Accident: रामगढ़ में भीषण हादसा, ट्रक ने स्कूली बच्चों से भरे ऑटो में मारी टक्कर, तीन मासूमों की दर्दनाक मौत

Ramgarh News: गोला थाना क्षेत्र इलाके में एक ट्रक ने स्कूली बच्चों को लेकर जा रहे ऑटो रिक्शा में टक्कर मार दी. जिसमें तीन बच्चों समेत 4 लोगों की मौत हो गई और कई बच्चे घायल बताए जा रहे हैं. घटना के बाद एनएच 23 पूरी तरह जाम है.

लोगों ने सड़क जाम कर दिया

Ramgarh Road Accident: झारखंड के रामगढ़ जिले में भीषण सड़क हादसा सामने आया है. यहां बुधवार (08 जनवरी) की सुबह एक ट्रक ने स्कूली बच्चों से भरी ऑटो में टक्कर मार दी. इस हादसे में तीन स्कूली बच्चों समेत टैंपों चालक की मौत हो गई. यह घटना जिले के गोला थाना क्षेत्र में हुई. घटना को लेकर बताया जा रहा है कि ट्रक ने छात्रों को स्कूल ले जा रहे टेंपो में टक्कर मार दी. जिससे तीन स्कूली बच्चों समेत टेंपो चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन से अधिक बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे में ट्रक चालक भी गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है.

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आलू लदा ट्रक ने ऑटो में टक्कर मारी और कुछ दूर तक उसे घसीटता चला गया और फिर पलट गया. जिसके कारण टेंपो ड्राइवर सहित तीन बच्चों की मौत मौके पर ही हो गई. हादसे में आधा दर्जन से अधिक बच्चे गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. घायलों को आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं ग्रामीणों ने रामगढ़-बोकारो मार्ग को जाम दिया. सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई है.

ये भी पढ़ें- नवादा में स्कॉर्पियो से टकराया ई-रिक्शा, चालक की दर्दनाक मौत, 5 जख्मी

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जताई है. लोगों का कहना है कि सरकार के आदेश के बावजूद निजी स्कूल वाले मनमानी कर रहे हैं. ऐसे स्कूलों के खिलाफ सरकार को कार्रवाई करनी चाहिए. वहीं इस दुर्घटना को लेकर जानकारी देते हुए रामगढ़ के एसपी अजय कुमार ने बताया कि स्कूल के छात्र ऑटोरिक्शा से स्कूला जा रहे थे. इसी दौरान एक ट्रक ने सामने से टक्कर मार दी. टक्कर इतनी खतरनाक थी कि ऑटोरिक्शा में बैठे तीन स्कूली बच्चों समेत ड्राइवर की भी मौत हो गई है.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news