Jharkhand Politics: 5 दिसंबर को होगा हेमंत मंत्रिमंडल का विस्तार, संतुलित और समावेशी मंत्रिमंडल बनाएंगे सोरेन: झामुमो
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2542633

Jharkhand Politics: 5 दिसंबर को होगा हेमंत मंत्रिमंडल का विस्तार, संतुलित और समावेशी मंत्रिमंडल बनाएंगे सोरेन: झामुमो

Hemant Soren Cabinet Expansion: झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार 5 दिसंबर को होगा. इस दिन दोपहर 12.30 बजे राजभवन के बिरसा मंडप में मंत्रियों को शपथ दिलाई जाएगी. यह जानकारी JMM के महासचिव और प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने दी है.

Hemant Soren Cabinet Expansion

रांची: Jharkhand Politics: झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार 5 दिसंबर को होगा. इस दिन दोपहर 12.30 बजे राजभवन के बिरसा मंडप में मंत्रियों को शपथ दिलाई जाएगी. यह जानकारी झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के महासचिव और प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने दी है. भट्टाचार्य ने कहा कि इस मंत्रिमंडल में अनुभव और युवा ऊर्जा का समन्वय दिखेगा. राज्य के पांचों प्रमंडलों और महिला, किसान, युवा, मजदूर, हर वर्ग का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित होगा. 

उन्होंने दावा किया कि हेमंत सोरेन के नेतृत्व में यह एक ऐसा दक्ष मंत्रिमंडल होगा, जो चुनाव में जनता से किए गए वादों को पूरा करेगा. पांच साल का आगामी कार्यकाल यह मंत्रिमंडल एक टीम भावना के साथ पूरा करेगा. इसके बाद 2029 में जब विधानसभा का चुनाव होगा तो यह सरकार अपनी उपलब्धियों और विकास कार्यों के साथ जनता के बीच जाएगी. क्या पूर्व की तरह इस बार भी मंत्रिमंडल में 12वें मंत्री का पद खाली रहेगा? इस सवाल पर झामुमो प्रवक्ता भट्टाचार्य ने कहा कि यह मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है. इसके बारे में वह कोई टिप्पणी नहीं करेंगे.

यह भी पढ़ें- Jharkhand News: टेंडर कमीशन घोटाले में जेल में बंद पूर्व मंत्री आलमगीर आलम की डिस्चार्ज पिटीशन ED कोर्ट से खारिज

भट्टाचार्य ने मंत्रिमंडल में सीपीआई एमएल की भागीदारी के सवाल पर कहा कि मेरी जानकारी के अनुसार, हमारे गठबंधन के इस सहयोगी ने सदन में सरकार का साथ निभाने और जनमुद्दों को लेकर सड़क पर संघर्ष जारी रखने का निर्णय लिया है. हेमंत सोरेन ने 28 नवंबर को मुख्यमंत्री के रूप में अकेले शपथ ली थी. सरकार ने बाकी मंत्रियों के शपथ ग्रहण के लिए 5 दिसंबर की दोपहर 12 बजे का समय निर्धारित करने का आग्रह राजभवन को औपचारिक तौर पर भेजा है.

झारखंड की 81 सदस्यीय विधानसभा में सोरेन के नेतृत्व वाले चार दलों के गठबंधन ने 56 सीटों पर जीत हासिल की है. झारखंड मुक्ति मोर्चा को 34, कांग्रेस को 16, राजद को चार और सीपीआई एमएल को दो सीटों पर जीत हासिल हुई है.

इनपुट- आईएएनएस के साथ 

झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी। झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news