Chhattisgarh Exit Poll 2023: बीजेपी को 2018 में हार के बाद कांग्रेस की कीमत पर उत्तरी छत्तीसगढ़ में होगा फायदा
Advertisement

Chhattisgarh Exit Poll 2023: बीजेपी को 2018 में हार के बाद कांग्रेस की कीमत पर उत्तरी छत्तीसगढ़ में होगा फायदा

Chhattisgarh Exit Poll 2023: एग्जिट पोल (Chhattisgarh Exit Poll 2023) के मुताबिक, इस बार सत्तारूढ़ पार्टी को इस क्षेत्र में सिर्फ सात सीटें मिलने का अनुमान है.

छत्तीसगढ़ एग्जिट पोल 2023 (File Photo)

Chhattisgarh Exit Poll 2023: एबीपी-सीवोटर एग्जिट पोल (Chhattisgarh Exit Poll 2023) ने 30 नवंबर, 2023 दिन गुरुवार को भविष्यवाणी की कि छत्तीसगढ़ में हुए महत्वपूर्ण विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ कांग्रेस को उत्तरी छत्तीसगढ़ क्षेत्र में जमीन खोने का अनुमान है. साल 2018 में सत्तारूढ़ कांग्रेस ने उत्तरी छत्तीसगढ़ क्षेत्र की सभी 14 सीटों पर जीत हासिल की थी. 

4.9 प्रतिशत का नकारात्मक स्विंग
एग्जिट पोल (Chhattisgarh Exit Poll 2023) के मुताबिक, इस बार सत्तारूढ़ पार्टी को इस क्षेत्र में सिर्फ सात सीटें मिलने का अनुमान है. दूसरी ओर बीजेपी को साल 2018 में इस क्षेत्र में एक भी सीट नहीं मिली थी, मगर इस बार उसे सात सीटें जीतने की उम्मीद है. एग्जिट पोल (Chhattisgarh Exit Poll 2023) ने भविष्यवाणी की है कि कांग्रेस का वोट शेयर इस क्षेत्र में 2018 में 46.7 प्रतिशत से घटकर इस बार 41.8 प्रतिशत रह सकता है, जो कि 4.9 प्रतिशत का नकारात्मक स्विंग है.

ये भी पढ़ें:'एक दिन सूरज के पूरब से उगने का श्रेय ले सकते हैं PM', मनोज झा का मोदी पर तंज

3 दिसंबर को होगी वोटों की गिनती
बीजेपी का वोट शेयर साल 2018 में 32.8 प्रतिशत से बढ़कर इस बार 44 प्रतिशत होने की संभावना है, जो कि 11.2 प्रतिशत का सकारात्मक स्विंग है. चुनावों से पहले आक्रामक प्रचार करने वाली कांग्रेस राज्य में लगातार दूसरे कार्यकाल पर नजर गड़ाए हुए है, जबकि भाजपा भी खनिज समृद्ध राज्य में सत्ता में वापस आने की उम्मीद कर रही है. 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी.

इनपुट: आईएएनएस

Trending news