Bihar Politics: अवधेश नारायण सिंह के जरिए बीजेपी का सवर्णों को बड़ा संदेश! दोनों सदनों में पार्टी का बढ़ा कद, देखें आंकड़ा
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2312297

Bihar Politics: अवधेश नारायण सिंह के जरिए बीजेपी का सवर्णों को बड़ा संदेश! दोनों सदनों में पार्टी का बढ़ा कद, देखें आंकड़ा

Bihar Politics: बीजेपी के दोनों सदनों में बढ़त होने के बाद यह माना जा रहा है कि एनडीए और मजबूत होगा. उपचुनाव में अगर एनडीए ने सीटों में इजाफा कर लिया तो अगले साल होने वाले चुनाव से पहले एनडीए मनोवैज्ञानिक तौर पर महागठबंधन पर बढ़त बना सकती है.

बिहार बीजेपी

Bihar Politics: बिहार विधानसभा और विधानमंडल में फिलहाल बीजेपी के सदस्यों की संख्या सबसे ज्यादा है. विधानसभा में बीजेपी के अब 78 विधायक हैं, जबकि विधान परिषद में उनकी सदस्यों की संख्या 24 है. विधानसभा अध्यक्ष पद हो या विधान परिषद सभापति, दोनों पर बीजेपी काबिज है. कहा जा रहा है कि अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी अभी से ही रणनीति बनाने में जुट गई है. विधानसभा में नंदकिशोर यादव अध्यक्ष हैं तो विधान परिषद में अवधेश नारायण सिंह कार्यकारी सभापति हैं.

विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर के लोकसभा जाने के बाद बीजेपी के अवधेश नारायण सिंह कार्यकारी सभापति चुने गए. माना जा रहा है कि पिछले विधानसभा चुनाव और हाल में ही हुए लोकसभा चुनाव में शाहाबाद और मगध की हार के बाद विधान परिषद में राजपूत समुदाय के अवधेश नारायण सिंह को सभापति बनाकर पार्टी के रणनीतिकारों ने सवर्णों को एक संदेश देने की कोशिश की है. हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में विधानसभा के चार और विधान परिषद के एक सदस्य के विजयी होने के बाद दोनों सदनों का आंकड़ा बदल गया है.

राजद के विधायक सुरेंद्र प्रसाद यादव, सुधाकर सिंह, सुदामा प्रसाद हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा के जीतन राम मांझी और जदयू के देवेश चंद्र ठाकुर लोकसभा के लिए चुने गए हैं. वैसे, यह भी गौर करने वाली बात है कि इसी साल एनडीए की सरकार बनने के बाद विश्वास मत के दौरान राजद और कांग्रेस के सदस्यों ने पाला बदल लिया था. हालांकि उन पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है, इस कारण उनकी गणना उनके मूल पार्टी में ही की जा रही है.

आंकड़ों पर गौर करें तो विधानसभा में बीजेपी सदस्यों की संख्या 78 है जबकि राजद के कुल 77 विधायक हैं. जदयू 44 विधायकों के साथ तीसरी बड़ी पार्टी है जबकि कांग्रेस के 19, भाकपा माले के 11, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के तीन, सीपीआई के दो, सीपीएम के दो, एआईएमआईएम के एक और एक निर्दलीय सदस्य हैं.

इधर, विधान परिषद में 24 सदस्यों के साथ बीजेपी सबसे बड़ी जबकि 21 सदस्यों के साथ जदयू दूसरी बड़ी पार्टी है. राजद के 15, कांग्रेस के तीन, सीपीआई, हम, लोजपा और भाकपा माले के एक-एक सदस्य हैं. परिषद में निर्दलीय सदस्यों की की संख्या छह है जबकि दो सीटें रिक्त हैं.
वैसे, उपचुनाव के बाद संख्या बल में फिर बदलाव आएगा.

यह भी पढ़ें:Bihar Politics: जदयू की दिल्ली में अहम बैठक शनिवार को, कई बड़े फैसले लिए जाने की संभावना

इधर, बीजेपी के दोनों सदनों में बढ़त होने के बाद यह माना जा रहा है कि एनडीए और मजबूत होगा. उपचुनाव में अगर एनडीए ने सीटों में इजाफा कर लिया तो अगले साल होने वाले चुनाव से पहले एनडीए मनोवैज्ञानिक तौर पर महागठबंधन पर बढ़त बना सकती है.

इनपुट: आईएएनएस

TAGS

Trending news