PM Modi Mother: पीएम मोदी की मां हीराबेन का हुआ निधन,100 वर्ष की उम्र में ली आखिरी सांस
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1506947

PM Modi Mother: पीएम मोदी की मां हीराबेन का हुआ निधन,100 वर्ष की उम्र में ली आखिरी सांस

PM नरेन्द्र मोदी की मां हीराबेन का निधन हो गया है. उन्हें बुधवार को तबीयत खराब होने की कारण से अहमदाबाद के ‘यू एन मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर’ में एडमिट कराया गया था. पीएम मोदी ने मां  के निधन पर ट्वीट कर लिखा, 'शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम...

 (फाइल फोटो)

Patna: PM नरेन्द्र मोदी की मां हीराबेन का निधन हो गया है. उन्हें बुधवार को तबीयत खराब होने की कारण से अहमदाबाद के ‘यू एन मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर’ में एडमिट कराया गया था. पीएम मोदी ने मां  के निधन पर ट्वीट कर लिखा, 'शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम... मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है. मैं जब उनसे 100वें जन्मदिन पर मिला तो उन्होंने एक बात कही थी, जो हमेशा याद रहती है कि 'बुद्धि से काम लो, पवित्रता से जियो' यानि काम करो बुद्धि से और जीवन जियो शुद्धि से.'

 

Trending news